---विज्ञापन---

नौकरी

Western Railway Recruitment: रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 2865 पदों पर भर्ती निकली

Western Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका है। वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिसशिप 2025 के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं। कुल 2865 पदों पर भर्ती निकली है। 10वीं-12वीं के अंकों के आधार पर पात्र उम्मीदवार का चयन होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 23, 2025 12:51

Western Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिसशिप 2025 के लिए के लिए 30 अगस्त 2025 से आवेदन शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है। कुल 2865 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षण के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी। एजूकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो आवेदक की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत नंबरों से पास होनी चाहिए। साथ ही आईआईटी का सर्टिफकेट होना चाहिए। रेलवे का आधिकारिक विज्ञापन भी जारी हो गया है।

रेलवे के विज्ञापन के मुताबिक बात की जाए तो जनरल और ओबीसी वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए 141 रुपये फीस है तथा एससी एसटी आवेदकों को 41 रुपये देने होंगे।

---विज्ञापन---

केवल एक सर्टिफिकेट की भी जरूरत

वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग के लिए रिक्तियां विभिन्न वर्कशॉप्स और अलग-अलग यूनिट और के लिए निकाली हैं। इसमें इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, वेल्डर, लोहार, प्लबंर, वायरमैन, फिटर समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी हो। 30 अगस्त के आसपास रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन का लिंक मिलेगा।

---विज्ञापन---

आवेदन करने से पहले सभी नियम देखें दें

आवेदक की उम्र 24 साल से ज्यादा और 15 साल से कम न हो
चुने गए आवेदकों को वेस्टर्न रेलवे के रूल के मुताबिक स्टाइपेंड भी मिलेगा।
उम्मीदवारों का चुनाव केवल मैरिट बेस पर होगा। लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर प्रक्रिया का पालन करना होगा।
फार्म भरने में किसी भी तरह की चूक हुई तो आवेदन निरस्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद इन सरकारी नौकरियों की करें तैयारी, जॉब सिक्योरिटी के साथ मिलेगी जबरदस्त सैलरी

First published on: Aug 23, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.