SSC CHSL Tier 2 Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक 10+2 स्तर की परीक्षा का आयोजन देश भर में 26 जून 2023 को किया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 2022 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा में भाग ले पाएंगे।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डाक सहायक (पीए), सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए), डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है।
SSC CHSL Tier 2 exam 2023 Guidelines: इन बातों का रखें ध्यान
– उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 2 एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट और वैध मूल फोटो पहचान प्रमाण – आधार कार्ड के साथ रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले एसएससी सीएचएसएल टियर 2 2022 परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
– उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड के साथ दो या तीन हालिया रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर आएं।
– केंद्र पर निर्धारित समय के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।
– केंद्र पर किसी भी इलेकट्रॉनिक सामान को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
– केंद्र पर उम्मीदवारों को केवल पेन, बोतल और सेनिटाइजर की ट्रांसपारेंट बोतल ले जाने की अनुमति होगी।
SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2023: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
– अब नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जानकारी डालें।
– अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें