Sarkari Naukri: सरकारी नौकर की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि, भारतीय डाक विभाग में 1899 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में पोस्टल असिस्टेंट समेत अन्य पद शामिल है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे इस भर्ती अभियान से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है।
आवेदन की तारीख
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्ट ऑफिस में निकली 1899 पदों के लिए उम्मीदवार 10 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर, 2023 तय की है। वहीं, सुधार विंडो 10 दिसंबर को खुलेगी और 14 दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर किसी उम्मीदवार की आवेदन के समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो वो उसमें 14 दिसंबर, 2023 तक सुधार कर सकते हैं।
पदों का विवरण
डाक सहायक: 598 पद
सॉर्टिंग असिस्टेंट: 143 पद
पोस्टमैन: 585 पद
मेल गार्ड: 3 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ: 570 पद
योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि आवेदन करने से पहले योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। कुछ पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, 12,600 पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukri: आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में भी स्विकार्य किए जाएंगे, जिसमें दोनों संवर्गों (यानी डाक सहायक, छंटनी सहायक, डाकिया, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ) के साथ-साथ डाक के लिए वरीयता क्रम दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आपको आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।