---विज्ञापन---

Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, 12,600 पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 12,600 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 9, 2023 22:47
Share :
Sarkari Job
Image Credit: Google

SLRC Assam Recruitment 2023 (Sarkari Naukri): राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) असम कल (09-11-2023) से ग्रेड 3 और 4 भर्ती 2023 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शरू करने जा रहा है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12,600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुल रिक्तियों में से 5,000 ग्रेड 4 के लिए हैं जबकि अन्य 7,600 ग्रेड 3 के लिए हैं। भर्ती से से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे दिए गए हैं।

आवेदन की तारीख

जैसा कि ऊपर बताया राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC) असम में ग्रेड 3 और 4 भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शरू होगी। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर तय की गई है। हम सलाह देते हैं कि आवदेन प्रक्रिया को शरू में ही पूरा देना बेहतर होता है। क्योंकि, बाद में साइट स्लो हो जाती है। ऐसे में आप आखिरी डेट का इंतजार न करें।

---विज्ञापन---

SLRC Assam Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार SEBA वेबसाइट, sebaonline.org और assam.gov.in के माध्यम से आवदेन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीद इन वेबसाइटों की मदद से आधिकारिक अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

पदों का विवरण

कुल पदः 12,600

---विज्ञापन---

ग्रेड 3

श्रेणी I, स्नातक डिग्री स्तर: 4,055 रिक्तियां

श्रेणी II, एचएसएसएलसी (कक्षा 12) स्तर: 3,127

श्रेणी III, एचएसएलसी स्तर: 418

ये भी पढ़ेंः Government Jobs: रेलवे, IIT और हाईकोर्ट समेत कई जगह चल रही हैं भर्तियां, मिलेगी लाखों रुपये की सैलरी

ग्रेड 4

एचएसएलसी (कक्षा 12) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण: 1060

एचएसएलसी+आईटीआई: 1990

कक्षा 8 तक पढ़ें: 1,950

योग्यता

SLRC ने सूचित किया है कि वैसे उम्मीदवार जिनके कक्षा 12 या उससे नीचे की योग्यता है, वे ग्रेड 4 के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि कक्षा 12 या उससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार ग्रेड 3 की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

ग्रेड 3 और 4 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।

ध्यान दें कि, कंप्यूटर/स्टेनोग्राफी/ड्राइविंग आदि के लिए स्कील टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होगी।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 09, 2023 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें