RRB Group D Vacancy 2025: भारतीय रेलवे में 32438 भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएंगे। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 तय की गई है। इसमें 10वीं पास लोग अप्लाई कर सकते हैं। इसके पहले 2019 में रेलवे ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख भर्तियां निकाली थीं, जिसमें करीब 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो रेलवे का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
32438 पदों पर आवेदन
आरआरबी ग्रुप डी के लिए 32 हजार भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक खुले रहेंगे। वहीं, आवेदन फीस के लिए आखिरी तारीख 24 फरवरी 2025 है। अगर फॉर्म में किसी तरह का करेक्शन करना है तो वह 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 32000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी! ये दो बड़ी कंपनियां कर रही हैं हायरिंग; चेक करें डिटेल
किन पदों पर निकली भर्ती?
RRB ने असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), सिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, अ असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी और पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV के लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की फीस कितनी?
जनरल, OBC और EWS के लिए- 500 रुपये
एससी, एसटी, पीएच और ईबीसी के लिए- 250 रुपये
महिलाओं के लिए- 250 रुपये (इसका भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है)
क्या मांगी गई योग्यता?
आवेदकों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा शारीरिक योग्यता (पुरुष) 35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय कर सकें। 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ लगा सकते हों। महिलाओं को 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी पूरी करनी होगी। वहीं, 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ लगाने में सक्षम होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन RRB_Level_1_Detailed_Notification_CEN_08_2025_SarkariResult_Com.pdf में देखें।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका, वायु सेना में भर्ती के लिए करें आवेदन