Job for 10th Pass: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी (Indian Oil Corporation Vacancy) निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1814 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- ioclmd।in पर जाना होगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 5 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देना होगा। आवेदन करने का सही तरीका नीचे देख सकते हैं।
IOCL Recruitment में ऐसे करें अप्लाई
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ioclmd।in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Selection for the post of Director (P&BD) in Indian Oil Corporation के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद कैंडिडेट्स प्रिंट लेना ना भूलें।
यह भी पढ़ें- Railway Job: रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 10वीं पास के लिए 3000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
कौन कर सकता है अप्लाई?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई होल्डर ही आवेदन के पात्र हैं। बात करें उम्मीदवारों के उम्र सीमा की, तो इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए 18 साल से ज्यादा और 24 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 30 नवंबर 2023 के आधार पर होंगी। इसमें आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स इस वैकेंसी के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भर्तियां होंगी। इसमें ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निकल अप्रेंटिस, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स एसोसिएट्स और ग्रेजुएट अप्रेंटिस जैसे पद भरे जाएंगे। इस वैकेंसी के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उम्मीदवार कैटेगरी वाइज और स्टेट वाइज वैकेंसी डिटेल्स देख सकते हैं।