BPSC 69th exam notification 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) और अन्य परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी की। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में कुल 346 पदों को भरा जाएगा। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी यानि कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होगी। जबकि मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में होगी। अगले चरण की परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जाएंगी।
बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 235 रिक्तियां (साथ ही महिलाओं के लिए 73 आरक्षित) हैं। वहीं, अन्य वर्ग के लिए कुल 111 पद हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में डिटेल्स दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे बीपीएससी सीसीई 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़कर ही भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।
BPSC 69th Exam 2023: ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।