मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य से बाल विवाह जैसी गलत प्रथा को खत्म करने के लिए लगातार मजबूत काम कर रही है. सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मान सरकार महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है.
पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि वर्ष 2025-26 में सरकार ने बाल विवाह के 64 मामलों में समय पर कार्यवाई की, जिससे नाबालिग बच्चों की जिदगी और भविष्य दोनों को सुरक्षित किया जा सका. उन्होंने कहा कि इन मामलों में तेजी से की गई कार्रवाई से साफ दिखता है कि मान सरकार बच्चों के हक और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करती.
मंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर किसी भी जगह बाल विवाह जैसी घटना होने की जा रही हो और उसकी जानकारी मिले, तो तुरंत रिपोर्ट करें. जानकारी देने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फोन करें या नजदीकी बाल विवाह रोकथाम अधिकारी से संपर्क करें.
डॉ. कौर ने कहा कि मान सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है और समाज के कमजोर वर्ग खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रही है.डॉ. कौर ने बताया कि यह अभियान सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं है, बल्कि सरकार महिलाओं के हित में भी लगातार बड़े कदम उठा रही है.
उनहोंने बताते हुए कहा कि CM मान सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए लगातार काम कर रही है. महिला हेल्पलाइन और वन-स्टॉप सेंटर मजबूत किए गए, आंगनवाड़ी-आशा वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई. सरकार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग, रोजगार के मौके और शिक्षित-स्वावलंबी बनाने की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रही है.










