---विज्ञापन---

Information

पंजाब की महिलाओं को मिलेगा सुगम सफर का तोहफा, भगवंत मान सरकार खरीदेगी 1311 नई बसें

पंजाब सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा बढ़ाने को 1311 नई बसें खरीदने जा रही है. इससे सफर आसान होगा और राज्य में हजारों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 6, 2026 16:46

पंजाब में सार्वजनिक परिवहन को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है. भगवंत मान सरकार राज्य में न सिर्फ नई सार्वजनिक बसों की संख्या बढ़ाने जा रही है, बल्कि बड़े शहरों में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए बस स्टैंड भी विकसित करने का काम करेगी. इस पहल का सबसे बड़ा लाभ महिलाओं को मिलने वाला है, क्योंकि इससे महिलाओं के लिए चल रही मुफ्त बस सेवा का दायरा और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे. बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक बस स्टैंड से महिलाओं की रोज़मर्रा की यात्रा सुरक्षित, आसान और सम्मानजनक बनेगी.

महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए सरकार 1,311 नई बसें खरीदने जा रही है, जिन्हें पंजाब रोडवेज (PEPSU) और PRTC के बेड़े में शामिल किया जाएगा. नई बसों के संचालन से जहां महिलाओं को समय पर और सुगम यात्रा सुविधा मिलेगी, वहीं आधुनिक बस स्टैंड उन्हें बेहतर इंतज़ाम, सुरक्षा और आराम भी प्रदान करेंगे. यह कदम महिलाओं की आर्थिक निर्भरता कम करने, रोजगार और शिक्षा तक उनकी पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ राज्य में समग्र विकास को गति देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

पंजाब परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, नई बसों के आने से पंजाब में सार्वजनिक परिवहन की क्षमता काफी बढ़ जाएगी. अभी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलती है, लेकिन कई रूट्स पर बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी होती है. नई बसें आने से यह समस्या दूर होगी और महिलाओं को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी. महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा पंजाब सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसे हाल के महीनों में खूब सराहना मिली है. राज्यभर में लाखों महिलाएं रोज़ाना इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं. इससे परिवारों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी कम हुआ
है. नई बसों के जुड़ने से दूर-दराज के इलाकों की महिलाओं को भी इस योजना का ज्यादा फायदा मिलेगा.

इस फैसले से रोजगार के बड़े अवसर भी खुलेंगे. 1,311 नई बसों के संचालन के लिए ड्राइवर, कंडक्टर, मैकेनिक और अन्य कर्मचारियों की जरूरत होगी. परिवहन विभाग के संकेतों के अनुसार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, जिससे राज्य में बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी. बसों के रखरखाव और मरम्मत से जुड़े कामों में भी नए रोजगार पैदा होंगे.

---विज्ञापन---

सरकार बसों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर भी ध्यान दे रही है. लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला और बठिंडा जैसे बड़े शहरों में बस स्टैंड को आधुनिक बनाने की योजना तैयार की गई है. यहां बेहतर वेटिंग एरिया, शौचालय, पीने का पानी, डिजिटल सूचना बोर्ड और सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा.

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई बसों में आधुनिक तकनीक और सुरक्षा सुविधाएं होंगी. इनमें GPS ट्रैकिंग, CCTV कैमरे, इमरजेंसी अलार्म और एयर कंडीशनिंग जैसे सुविधाएं शामिल होंगी. सरकार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए CNG और इलेक्ट्रिक बसों के विकल्प पर भी विचार कर रही है.

महिला अधिकार कार्यकर्ता रजनी शर्मा ने कहा, “मुफ्त बस सेवा ने पंजाब की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. नई बसों से छोटे शहरों और गांवों की महिलाओं को भी फायदा होगा. यह सिर्फ परिवहन नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का एक मजबूत जरिया है.”

मुख्यमंत्री भगवंत मान कई बार कह चुके हैं कि उनकी सरकार आम लोगों को राहत देने और जनहित में विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करना इसी दिशा में एक अहम कदम है. बेहतर परिवहन से निजी वाहनों की संख्या कम होगी, ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी. नई बसों और आधुनिक बस स्टैंड के साथ पंजाब सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करने की ओर बढ़ रहा है.

First published on: Jan 06, 2026 04:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.