---विज्ञापन---

Information

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में ई-नीलामी के माध्यम से पारदर्शिता और भी बढ़ेगी

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में सरकारी नीलामियों में ई-नीलामी के जरिए पारदर्शिता और बढ़ेगी, और जनता सीधे इंटरनेट के माध्यम से बोली लगा सकेगी, जिससे बिचौलियों और भ्रष्टाचार की पूरी संभावना खत्म हो जाएगी.

Author Written By: Bhawna Dubey Updated: Jan 10, 2026 17:31

मुख्यमंत्री भगनंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने सरकारी कामकाज में ईमानदारी और पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सीएम भगवंत मान की अगुवाई में अब राज्य में अधिकतर सरकारी नीलामियां ऑनलाइन यानी ई-नीलामी के जरिए की जाएगी. पहले इन नीलामियों में कई बार सवाल उठते थे कि किसे फायदा मिला, कौन बोली लगाएगा, कौन नहीं लगा सकता, लेकिन अब यह प्रक्रिया सबके सामने और खुली होगी.

अब इस ई-नीलामी की मदद से कोई भी व्यक्ति, चाहे वह शहर में रहता हो या गांव में, सिर्फ इंटरनेट से जुड़कर बोली लगा सकेगा. इससे बिचौलियों और दबाव की गुंजाइश खत्म हो जाएगी. सीएम मान सरकार का साफ कहना है कि पैसा जनता का है, इसलिए हर कदम पारदर्शी होना चाहिए जिससे जनता को इसका लाभ पूरी तरह से मिल सके.

---विज्ञापन---

सीएम मान ने बार-बार यह बताया है कि जनता का पैसा बचाना और उसे सही जगह इस्तेमाल करना सरकार की पहली जिम्मेदारी है. ई-नीलामी के चलते अब सरकारी जमीनों, संसाधनों और लाइसेंसों की बिक्री पहले की तुलना में ज्यादा साफ और सुरक्षित तरीके से होगी. इसमें हर बोली का रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिसे जरूरत पड़ने पर देखा भी जा सकता है.

इस व्यवस्था से सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा, जो पंजाब के विकास के कार्यों में खर्च किया जाएगा, जैसे सड़कें, अस्पताल, स्कूल और बिजली-पानी की बेहतर सेवाएं जनता को मिल सकेंगी. लोगों का भी सरकार पर भरोसा बढ़ेगा.

---विज्ञापन---

सीएम भगवंत मान का मानना है कि पंजाब तभी आगे बढ़ेगा जब सिस्टम साफ होगा. ई-नीलामी उसी दिशा में उठाया जोने वाला मजबूत और एक ईमानदार कदम है.

First published on: Jan 10, 2026 05:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.