Zenith Sangma TMC Tura Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक बार फिर चौंका दिया है। दरअसल, टीएमसी ने मेघालय की तुरा सीट से अपने कैंडीडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। जेनिथ संगमा को टीएमसी से टिकट दिया गया है। आइए जानते हैं कि जेनिथ संगमा कौन हैं, जिन्हें टीएमसी ने कांग्रेस को झटका देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं जेनिथ संगमा?
जेनिथ संगमा पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के भाई हैं। जेनिथ कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। वह खेल मंत्री भी रह चुके हैं। जेनिथ संगमा ने बीए तक पढ़ाई की है। जेनिथ इससे पहले मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में भी किस्मत आजमा चुके हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रंगसाकोना सीट से उन्हें नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) प्रत्याशी सुभीर मराक ने शिकस्त दी थी। तुरा सीट पर खुद मुकुल संगमा भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा की बहन अगाथा से हार का सामना करना पड़ा था।
#TMC fields Zenith Sangma as it’s candidate from the Parliamentary Constituency of Tura (ST) seat in #Meghalaya. pic.twitter.com/mPYM4QmzPQ
— Pooja Mehta (@pooja_news) March 12, 2024
---विज्ञापन---
कांग्रेस ने कही थी सीट छोड़ने की बात
आपको बता दें कि जेनिथ को मैदान में उतारे जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मेघालय में दो ही सीटें हैं और एक पर ममता बनर्जी ने अपना कैंडीडेट उतार दिया है। दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस ने कहा था कि वह टीएमसी के लिए तुरा सीट का त्याग कर सकती है, लेकिन ममता बनर्जी ने जेनिथ को उतारकर कांग्रेस की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया है। इससे पहले टीएमसी पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने कैंडीडेट उतार चुकी है। इस तरह इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस क्या फैसला लेती है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम के बेटों को मिला टिकट, देखें कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गजों के नाम