---विज्ञापन---

देश

इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक एड्स से पीड़ित! सोशल मीडिया पर मचा बीमारी का हल्ला तो खुद दी सफाई

Zakir Naik Suffering From Aids: इस्लामिलक प्रचारक डॉक्टर जाकिर नाइक को एड्स हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं जिसके बाद अब जाकिर ने खुद इस बात की सफाई दी है कि उन्हें बीमारी है या नहीं। ऐसी चर्चाएं वायरल हो रही है कि वे मलेशिया में इलाज करवा रहे हैं।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 11, 2025 11:39

Zakir Naik Suffering From Aids: क्या जाकिर नाइक को एड्स हो गया है। इस्लाम धर्म के प्रचारक की बीमारी के बारे में पूरे सोशल मीडिया में चर्चाएं हो रही हैं। खबर है कि उन्हें एड्स हुआ है और वे अपना इलाज मलेशिया में करवा रहे हैं। जाकिर नाइक ने इस बारे में खुद जानकारी दी है। उन्होंने इसे पूरी तरह झूठा करार दे दिया है। वे कहते हैं कि उन्हें कोई बीमारी नहीं हुई है।

नाइक ने खारिज की अफवाहें

दरअसल, उनकी बीमारी को लेकर काफी समय से अफवाहें उड़ रही थी। सोशल मीडिया पर फैली इस खबर को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे नफरत फैलाने वाले लोगों की चाल बताया है। जाकिर 2017 से ही भारत से भाग चुके थे और मलेशिया में रह रहे हैं। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है।

---विज्ञापन---

नाइन के फ्री मलेशिया टूडे से बातचीत में बताया है कि उनकी बीमारी को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई गई है। ये सब बकवास हैं और मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, जाकिर बोले इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने दोहा हमले पर जताई चिंता, बातचीत और कूटनीति के जरिए मुद्दों के समाधान का किया आह्वान

---विज्ञापन---

लोकप्रियता के चलते फैलाई जा रही फेक न्यूज

जाकिर नाइक के वकील का कहना है कि इन अफवाहों को फैलाने वालों की जांच होनी चाहिए। उनकी पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अकबरदीन कहते हैं कि नाइक की लोकप्रियता ही ऐसी अफवाहों की वजह है। वे कहते हैं कि जब उनकी अंतिम बार नाइक से मुलाकात हुई थी तो वह पूरी तरह फिट थे। ऐसी खबरों के जरिए उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

कौन है जाकिर?

खुद को इस्लामिक उपदेशक और शांतिदूत बताने वाला जाकिर नाइक असल में भारत के मोस्ट वॉन्टेड लोगों की लिस्ट में शामिल है। उसके अधिकांश बयान भड़काऊ होते थे और उन्हें ED और NIA द्वारा तलब भी किया जा चुका है। उन पर आरोप है कि वे भड़काऊ भाषण, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। उन पर टेरर फंडिंग के मामले में चार्जशीट भी दायर की गई है। जांच से बचने के लिए वे साल 2017 में भारत से भागकर मलेशिया चले गए थे, जाकिर के पास वहां की नागरिकता है।

ये भी पढ़ें-ISIS से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली-मुंबई और झारखंड में छापेमारी, बम ब्लास्ट की थी प्लानिंग

First published on: Sep 11, 2025 10:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.