Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason: टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो गया है। बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने इस पर मोहर भी लगा दी है। हालांकि लंबे समय से उनके रिश्ते में दरार की खबरें आ रही थीं, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं था क्योंकि दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई थी। अब कथित तौर पर उनका तलाक हो गया है जिसके बाद से इंडस्ट्री में सनसनी है कि ऐसा क्या हुआ कि 4 सालों का प्यार का रिश्ता इतनी जल्दी खत्म भी हो गया है। सोशल मीडिया पर दोनों का तलाक सुर्खियों में बना हुआ है। आइए जान लेते हैं इस तलाक की इनसाइड स्टोरी।
क्यों हुआ युजवेंद्र और धनश्री का तलाक
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है जिस पर बांद्रा कोर्ट ने मोहर लगा दी है। अब इनके तलाक की वजह भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, काउंसलिंग के दौरान युजवेंद्र ने बताया कि दोनों में काफी लंबे समय से बन नहीं रही थी और कम्पैटिबिलिटी इशू आ रहे थे।
बांद्रा के फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
◆ ‘आज से दोनों पति-पत्नी नहीं रहे’, 18 महीने से अलग रह रहे थे धनश्री-युजवेंद्र#YuzvendraChahal #DhanashreeVarma | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Varma Divorced pic.twitter.com/SplhIcSZZ4
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 20, 2025
इस वजह से वो पिछले डेढ़ साल से अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर वो अलग हो गए हैं।
#latestnewstoday#LatestNews#latestnewsupdate
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: the divorce of Chahal-Dhanshree, the 4-year relationship would have finishedhttps://t.co/CEIppXHtDu— Babu Kar (@BabuKar1152196) February 20, 2025
यह भी पढ़ें: Terror Attack: 3 बसों में धमाकों से दहशत, इजरायल पुलिस का दावा, ये आतंकी हमला
कब हुई थी शादी
जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी। दोनों में शादी के कुछ महीनों बाद ही तकरार शुरू हो गई और वो पिछले डेढ साल से अलग रह रहे थे। कपल के कोई बच्चे भी नहीं हैं, ऐसे में अब तलाक के बाद उनके ऊपर ऐसी कोई जिम्मेदारी कहें या कनेक्शन कहें भी नहीं है जो उनके मिलने की वजह बने।
तलाक के बाद एक्स कपल ने शेयर क्रिप्टिक पोस्ट
पहले हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक सुर्खियों में बना अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के डिवोर्स की खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। अब बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने इस तलाक पर मोहर भी लगा दी है, जिसके बाद एक्स कपल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। क्रिकेटर ने लिखा- मैं जितनी बार काउंट कर सकता हूं, भगवान ने उससे कहीं ज्यादा बार मुझे बचाया है। इसलिए वजह से मैं उस टाइम को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है। इसके बाद उन्होंने कई बार खुद को बचाए जाने के लिए भगवान शुक्रिया अदा किया।
धनश्री ने क्या लिखा
युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद धनश्री वर्मा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- तनाव से आशीर्वाद मिलने तक। ये कितना अच्छा है कि भगवान ने कैसे परेशानियों को खुशियों में बदल दिया। अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं तो आपके पास च्वाइस भी है। ऐसे में या तो आप टेंशन ले लें या फिर खुद को भगवान के समर्पित कर दें। हर चीज के लिए प्रेयर की जा सकती है, इस बात पर विश्वास रखें कि भगवान जो कर रहा है उसमें आपकी भलाई है।
यह भी पढ़ें: Saurav Ganguly की कार हादसे का शिकार, दुर्गापुर हाइवे पर हुई घटना में बाल बाल बचे