---विज्ञापन---

देश

‘बेटी पाकिस्तान जाती तो पासपोर्ट…’, ज्योति मल्होत्रा पर लगे आरोपों पर क्या बोले पिता?

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिता ने बेटी को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच चल रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 19, 2025 12:04

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं और मामले की जांच जारी है। इस बीच, आरोपी की गिरफ्तारी पर उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। क्या पता पुलिस वाले सच बोल रहे हैं या झूठ। अगर मेरी बेटी पाकिस्तान गई होगी, तो जरूर भारत सरकार की ओर से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जारी किए गए होंगे। बिना परमिशन के कोई पाकिस्तान नहीं जा सकता। मेरी बेटी गलत नहीं है।”

---विज्ञापन---

क्या बोले हरीश मल्होत्रा?

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लग रहा है कि मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। पुलिस ही उसे फंसा रही है और उस पर झूठे आरोप लगा रही है। मुझे नहीं लगता कि वह भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए काम कर सकती है। मेरी नजर में वह निर्दोष है और उसे इंसाफ मिलना चाहिए।”

वहीं हरियाणा पुलिस का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से जासूसी के लिए तैयार किया जा रहा था। बताया गया है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव था, उस दौरान ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी।

---विज्ञापन---

पुलिस ने लगाये गंभीर आरोप

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ज्योति के पास सीधे तौर पर सैन्य से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी, लेकिन वह खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में जरूर थी।

इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) शेष पॉल वैद्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “क्या यह महज एक संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश द्वारा हनी ट्रैप की शिकार हुई ज्योति जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी? रिपोर्ट्स के अनुसार, वह आईएसआई हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी दे रही थी।”

First published on: May 19, 2025 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें