[contact-form][contact-field label="Name" type="name" required="true" /][contact-field label="Email" type="email" required="true" /][contact-field label="Website" type="url" /][contact-field label="Message" type="textarea" /][/contact-form]
सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल में हुई एक घटना ने महिलाओं की सुरक्षा की पोल खोल दी है। हालांकि छेड़छाड़ की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला के पीछे से आता है और उसे पकड़ लेता है और उसके साथ छेड़खानी करने लगता है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी वहां से फरार हो गया।
छेड़खानी के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना किसी कॉलोनी की है और रात के समय घटना को अंजाम दिया गया है। महिला जब कॉलोनी की सड़क पर अपनी दोस्त के साथ जा रही थी तो आसपास कोई और नहीं मौजूद था। ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला को पकड़ लिया। इसके बाद छेड़खानी करने लगा और फिर फरार हो गया।
पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कर रही जांच
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके और उसके आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़िता की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अधिकारियों ने कहा है कि वे शिकायत का इंतजार करेंगे, लेकिन अगर शिकायत दर्ज नहीं की जाती है तो स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। साथ ही इस घटना ने रात में बाहर निकलने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Bengaluru woman: बंगलौर की सड़क पर महिला के साथ छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई घटना
---विज्ञापन---◆ लड़की अपने घर जा रही थी, अचानक से आये शोहदे ने की छेड़छाड़ #Bengaluru #Video #CCTV #CCTVFootage #Assault | pic.twitter.com/RJtzEIBX1N
— News24 (@news24tvchannel) April 6, 2025
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बता दें कि बेंगलुरु में हुई इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। जब बेंगलुरु में सुबह-सुबह टहलने निकली 34 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ के मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। लोग शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी दी थी कि महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया था कि छेड़छाड़ की घटना 3 अगस्त को तड़के पांच बजे दक्षिण बेंगलुरु के कोनानाकुंते थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण बेंगलुरु के कोनानाकुंते थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की ये घटना तब हुई जब महिला सुबह-सुबह अपनी पड़ोसी का इंतजार कर रही थी। यह घटना सड़क किनारे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर आरोपी को पकड़ लिया था।