---विज्ञापन---

दर्दनाक! 9 महीने की मासूम और मां को लगा हाई-वोल्टेज करंट, दोनों की मौके पर ही मौत, मामले में जांच शुरू

Woman Daughter after Contact With High-Voltage Electric Wire: पुलिस ने बताया कि इस संबंध में व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है, सभी संबंधित BESCOM अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 19, 2023 15:10
Share :
electric shock
करंट के कारण दो लोगों की जान चली गई।

Woman Daughter after Contact With High-Voltage Electric Wire: कर्नाटक के बेंगलुरु से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक हाई-वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद एक महिला और उसके नौ महीने की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कडुगोडी (23) और उसकी बेटी सुविकास ली (9 महीने) के रूप में की है।

इस मामले में व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि रविवार सुबह 6:00 बजे कडुगोडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत होप फार्म के पास BESCOM विभाग से संबंधित एक बिजली का तार गिर गया था। जिसके संपर्क में महिला और बच्चा आ गया था। जिसके बाद मृत मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: 46 साल बाद मिला ‘इंसाफ’; पेंशन को लेकर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, मामला सबक भी सिखाएगा

बिजली विभाग से पूछतााछ जारी

अधिकारी ने आगे बताया कि इस संबंध में व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है, सभी संबंधित BESCOM अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) कर्नाटक के आठ जिलों में बिजली वितरण के लिए जिम्मेदार है। घटना पर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। बता दें कि दो महीने पहले कर्नाटक से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। जिसमें एक आठ महीने की बच्ची के मुंह में गलती से मोबाइल चार्जर लग जाने से उसकी जान चली गई थी। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मतातम छा गया था।

ये भी पढ़ें: न कोई वजह बस दीवार पर लिखे तीन लोगों पर इल्जाम, कपल ने अपनी चार साल की बच्ची के साथ खत्म की लाइफ

First published on: Nov 19, 2023 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें