---विज्ञापन---

Train derail: ‘ट्रेन की फुल स्पीड, सिग्नल की गड़बड़ी’…पटरी से आखिर क्यों उतर जाती है ट्रेन?

Train derailment cause: बिहार के बक्सर में हादसे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्या कारण हैं कि ट्रेनें डीरेल होती हैं। बक्सर हादसे में जहां अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी भारत में लगभग 20 हजार से अधिक ट्रेनें रोज चलती हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 12, 2023 10:08
Share :
मालगाड़ी के खाली होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मालगाड़ी के खाली होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Train derailment cause: भारत को दुनिया का बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है। रोजाना 20 हजार से अधिक ट्रेनें रोज आवागमन करती हैं। ट्रेनों के जरिए लगभग रोजाना 2 करोड़ लोग सफर करते हैं। लगभग 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनें रोज भारत में चलती हैं। अकसर डीरेल होने के मामले सामने आते हैं। लेकिन इन मामलों का कारण क्या है। अभी ट्रेनों की टक्कर के मामलों में काफी कमी आ चुकी है। लेकिन डीरेल होने के पीछे क्या कारण हैं, इसको विस्तार से जानने की जरूरत है।

जिस तरह ट्रेन के पहिए बने होते हैं, इनका ट्रैक को छोड़ना आसान नहीं होता। लेकिन फिर भी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं। क्या इसे रोकने के लिए रेलवे ने कोई कवायद की है। क्या ऐसी कोई टेक्निक है, जिससे हादसे रोके जा सकें। रेलवे के ट्रैक से उतरने के कई कारण होते हैं। मैकेनिकल फाल्ट के खराब होने की वजह से या फिर पटरियों के चटकने के कारण ट्रेन डीरेल हो सकती है।

---विज्ञापन---

बचाव का एक ही तरीका, समय-समय करें जांच

जो उपकरण ट्रेन के डिब्बे बांधकर रखता है, वह कई बार ढीला हो जाता है। कई बार ट्रेन का एक्सेल भी टूट जाता है, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर जाती है। पटरियों पर लगातार पहियों की घिसावट या गर्मी के कारण स्ट्रक्चर में बदलाव से भी हादसा हो सकता है। कई दफा तेज चल रही गाड़ी को ब्रेक लगाना, तीव्र मोड़ना भी डीरेल होने का कारण बन सकता है। इससे बचने का तरीका है समय-समय पर ट्रेन की जांच करते रहना।

यह भी पढ़ें-‘ISIS से भी क्रूर हमास’, बच्चों की हत्या के बाद खून से सने बिस्तर की इजरायली पीएम ने साझा की तस्वीर

---विज्ञापन---

अभी बिहार के बक्सर में जो हादसा हुआ है, रेलवे कारणों की जांच कर रहा है। यहां पर अभी 4 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रेनों की टक्कर को रोकने के लिए रेलवे ने कवच नाम की तकनीक ईजाद की थी। वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस में ये सिस्टम इंस्टॉल है। ये ट्रेन दिल्ली-भोपाल रूट पर चलती हैं। लेकिन क्या इस तकनीक से डीरेल जैसे हादसे रोके जा सकते हैं। विशेषज्ञों के हिसाब से ये अभी मुमकिन नहीं है।

कवच के लिए पटरियों पर सिग्नल ट्रांसमीटर जरूरी होता है। अभी कई जगह इसे लगाया जाना बाकी है। यह टक्कर रोधी टेक्निक है, जिससे ट्रेनों के टकराने का सिलसिला लगभग खत्म हो चुका है। लेकिन कवच सिर्फ टक्कर को रोक सकता है। यह ट्रेन को डीरेल होने से नहीं। इसलिए सिर्फ पटरियों और सिग्नल सिस्टम को दुरूस्त करके ही ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 12, 2023 10:08 AM
संबंधित खबरें