---विज्ञापन---

‘ISIS से भी क्रूर हमास’, बच्चों की हत्या के बाद खून से सने बिस्तर की इजरायली पीएम ने साझा की तस्वीर

Israel palestine row: इजरायल और हमास में जंग तेज है। हमास ने जिस तरह से बच्चों का कत्लेआम किया, उससे उसका क्रूर चेहरा दुनिया के सामने आया है। अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बच्चों पर हुए हमले के बाद की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों को कितनी बेरहमी से मारा गया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 12, 2023 09:37
Share :
Israel PM, Benjamin Netanyahu

Israel palestine row: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी संगठन हमास के क्रूर चेहरे को दुनिया के आगे उजागर किया है। उन्होंने हमास को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) से भी बदतर बताते हुए जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम ने एक तस्वीर साझा की है। बताया जा रहा है कि पीएम ने ये फोटो सोने से पहले साझा की है। जो हमास द्वारा बच्चों के सिर काटने के बाद की है।

यह भी पढ़ें-‘दिल तोड़ परदेसी हो गए 331 पंजाबी’; शादी कर फरार हुए, इंग्लैंड के बाद कनाडा-अमेरिका में छिपे सबसे ज्यादा ‘बेवफा’

---विज्ञापन---

इस फोटो में बच्चों के खून से सना बिस्तर दिख रहा है। जिसके बाद पीएम ने कैप्शन दिया है कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। हमास ने ये नरसंहार कफर अजा में किया। बता दें कि बुधवार को ही इजरायल ने गाजा के उस इलाके पर 250 एयर स्ट्राइक कीं। जिसे नेस्ट ऑफ टेरर कहा जाता है। इस एरिया से ही हमास के आतंकी ऑपरेट करते हैं। हमास के खूनी खेल के बाद 5 दिन से संघर्ष चल रहा है।

इजरायल ने व्यापक तौर पर सेना को निपटने के लिए आदेश दिए हैं। यही नहीं, इजरायल की ओर से आपातकालीन युद्धकालीन कैबिनेट गठित की गई है। पीएम ने जो फोटो शेयर की है, उसमें खून से लथपथ चादरें, फर्श दिख रहा है। चारों और खिलौने बिखरे हुए हैं। दीवारों पर विस्फोट के निशान दिख रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमास ने जवानों के सिर कलम किए। महिलाओं से रेप किया।

---विज्ञापन---

बच्चों के सिर में गोली मारी, जिंदा जलाया

बच्चों के सिर में गोली मारी और लोगों को जिंदा जला दिया। हमास का हर आदमी अब डेड है। इजरायल की सेना ने सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। सभी बच्चों के सिर कटे मिले हैं। हमास के आतंकी बंदूकों और धारदार हथियार लेकर घुसे। बच्चों समेत परिवारों को बिस्तरों पर हत्या कर दी। हमास के हमले में अब तक 2 हजार लोग मारे गए हैं। इजरायल के 75 साल के इतिहास में यह सबसे घातक हमला है।

आतंकी कस्बों और शादी के प्रोग्रामों में घुसे। यहां हजारों का मर्डर किया। कई लोगों को साथ में किडनैप करके ले गए। अब इजरायल से बचने के लिए हमास बंधकों को ढाल के तौर पर यूज कर रहा है। बंधकों को सुरंगों, इमारतों और सैन्य ठिकानों में रखा गया है। एक शख्स ने बताया कि उसने ऑनलाइन वीडियो में देखा। उसकी दोस्त मरी हुई थी, आतंकी उसके शव का रेप कर रहे थे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 12, 2023 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें