Leh Protest: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को छात्रों और पुलिस के बीच जमकर पत्थरबाजी और झड़प हुई. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर पर्यावरणविद सोनम वांगचुक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जानकारी के अनुसार वांगचुक 15 दिन से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस और सुरक्षाबलों से झड़प हुई. छात्रों ने भाजपा ऑफिस में आग लगा दी. पुलिस पर भी पत्थरबाजी की और CRPF की गाड़ी में भी आग लगा दी.
बता दें कि ये छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मांगे ना पूरी होने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज बंद बुलाया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सोनम वांगचुक के समर्थन में रैली भी निकाली.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर भड़का भारत, UN में कहा- अपने ही लोग मार दिए, क्या मासूम बच्चे आतंकवादी थे?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना जबकि लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख एक अलग केंद्रशासित प्रदेश बना था. अब इसी लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है.
विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. साथ ही अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को भी फूंक डाला. पुलिस एक तरफ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है और लाठीचार्ज भी कर रही है तो दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर रहे हैं.
छात्रों की क्या हैं मांगे?
- लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले.
- संवैधानिक सुरक्षा (6वीं अनुसूची के तहत) दी जाए.
- कारगिल और लेह को लोकसभा सीट बनाएं.
- सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों की भर्ती हो.