---विज्ञापन---

देश

बांकीपुर से 5 बार के विधायक… यूथ विंग में अहम पदों पर रहे… कौन हैं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन?

Who is Nitin Nabin BJP new national president: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. नितिन नबीन को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 20, 2026 12:26
Who is BJP boss Nitin Naveen

Who is Nitin Nabin BJP new national president: बिहार BJP के एक जमीनी कार्यकर्ता से नीतीश सरकार में मंत्री बने नितिन नवीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. नबीन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का स्थान लेंगे, जो जनवरी 2020 से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। नितिन नबीन की नियुक्ति पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था कि नितिन नबीन जी युवा और कर्मठ नेता हैं, जिनका बिहार में मंत्री के रूप में कार्यकाल प्रभावशाली रहा है. विनम्र स्वभाव और व्यावहारिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई.”

यह भी पढ़ें: यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम आगे क्यों? कौन-कौन से दावेदार रेस से हो सकते हैं बाहर

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को असम में बड़ी सफलता, 4 दिग्गज नेताओं ने थामा हाथ, प्रदेशाध्यक्ष बोले- BJP से त्रस्त हैं लोग

---विज्ञापन---

कौन हैं नितिन नबीन?

कायस्थ जाति से आने वाले नितिन नबीन 26 साल की उम्र में पहली बार बिहार की पटना वेस्ट विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते थे. 2008 में परिसीमन के बाद उनकी पटना वेस्ट सीट बांकीपुर विधानसभा में बदल गई. वहां से नितिन नबीन लगातार चुनाव जीते हैं. 2008 में नितिन नबीन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य और युवा विंग के सह-प्रभारी के रूप में कार्य किया. 2010-2013 में नितिन नबीन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव बने. 2016-19 तक नितिन नबीन ने बिहार में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला और 2019 में सिक्किम में भाजपा के चुनाव प्रभारी रहे. जून 2019 में नितिन नबीन को सिक्किम प्रदेश भाजपा संगठन का प्रभारी बनाया गया. बिहार के सड़क निर्माण मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नबीन ने 2020 में नितिन नबीन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को हराया था. 2025 में राजद की रेखा कुमारी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर नितिन नबीन विधानसभा पहुंचे थे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर क्या बोले नितिन नबीन?

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “यह पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है, और मेरा मानना ​​है कि जब आप एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं, तो पार्टी के वरिष्ठ नेता हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं, और मैं उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखूंगा…”

First published on: Dec 14, 2025 06:00 PM

BJP
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.