---विज्ञापन---

देश

कौन है मोहित नागर? जिसने सांसद डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद को पीटा

सपा सांसद डिंपल यादव पर विवादित बयान के लिए सपा कार्यकर्ता मोहित नागर ने मौलाना साजिद की पिटाई कर दी। घटना एक निजी स्टूडियो की है। पढ़िए मोहित नागर के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Jul 29, 2025 18:55
डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद को पीटा।

सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने विवादित बयान दिया था। इससे सपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष था। मौलाना 29 जुलाई को एक निजी टीवी कार्यक्रम की डिबेट में भाग लेने गए थे। वहां मोहित नागर भी मौजूद था। अचानक मोहित ने मौलाना साजिद रशीदी को लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए। मोहित नागर ग्रेटर नोएडा के दादरी का रहने वाला है। वहीं के मिहिर भोज पीजी कॉलेज से मोहित नागर ने ग्रेजुएशन पूरा किया है।

25 साल है उम्र

मोहित नागर का जन्म 19 दिसंबर 1999 को हुआ था। वह ग्रेटर नोएडा के दादरी का रहने वाला है। वहीं के मिहिर भोज पीजी कॉलेज से मोहित नागर ने ग्रेजुएशन पूरा किया है।

---विज्ञापन---

सपा से है यह संबंध 

मोहित नागर वर्तमान में समाजवादी पार्टी की छात्रसभा विंग का गौतमबुद्ध नगर से जिला अध्यक्ष है। इससे पहले वह छात्र सभा का पूर्व प्रदेश सचिव भी रह चुका है।

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद को पीटा, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

यूनिवर्सिटी में आग लगाने की दी थी धमकी

हाल ही में, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस दूसरे साल छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या कर ली थी। ज्योति ने हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाई थी। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि ज्योति के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। मामले में सपा कार्यकर्ता मोहित नागर ने साथियों के साथ कॉलेज में प्रदर्शन किया था। नागर ने कहा था कि 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है और 3 लोग बचे हुए हैं। पांचों आरोपी जेल के अंदर चाहिए। अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमारी मां और पूरा परिवार तेल छिड़ककर यूनिवर्सिटी को आग लगाएंगे।

First published on: Jul 29, 2025 05:25 PM

संबंधित खबरें