---विज्ञापन---

देश

क्या है चुनाव आयोग की SIR? क्या है उद्देश्य, प्रक्रिया में क्या-क्या होता है? Annual Revision से कैसे अलग

Election Commission SIR: चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर प्रेसवार्ता की गई. इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा देश के 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया को शुरू करने की जानकारी दी गई.

Author By: News24 हिंदी Updated: Oct 27, 2025 17:23
Election Commission, SIR, State Election Officer, Voter List, Election Commission Press Conference, Chief Electoral Officer, Special Intensive Revision, चुनाव आयोग, एसआईआर, राज्य चुनाव अधिकारी, मतदाता सूची, चुनाव आयोग प्रेसवार्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, विशेष गहन पुनरीक्षण
SIR

Election Commission SIR: चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर प्रेसवार्ता की गई. इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा देश के 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया को शुरू करने की जानकारी दी गई. जिन राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने वाली है. उन राज्यों की मतदाता सूची को सोमवार रात 12 बजे से फ्रीज कर दिया जाएगा. हाल ही में बिहार राज्य में चुनाव आयोग द्वारा की गई एसआईआर की प्रक्रिया सफल रही है. हम आपकों बताते है कि एसआईआर क्या है और कैसे होती है प्रक्रिया.

क्या है SIR का उद्देश्य?

मतदाता सूची में नामों की शुद्धता, नए नाम जोड़ना, काटना, सुधार करना और स्थानांतरण सुनिश्चित करना होता है। जब निर्वाचन आयोग को लगता है कि मतदाता सूची बहुत अधिक असंतुलित हो गई है (उदाहरण के लिए- मृत व्यक्तियों के नाम, डुप्लीकेट प्रविष्टियां, अपूर्ण जानकारी) और जब आम मतदाता पुनरीक्षण (Annual Revision) से इसे ठीक करना पर्याप्त नहीं होता है तब निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को अपनाया जाता है.

---विज्ञापन---

SIR प्रक्रिया में क्या-क्या होता है?

SIR की प्रक्रिया के दौरान जिन-जिन राज्यों में यह प्रक्रिया होनी है, वहां ब्लॉक स्तर के अधिकारी (BLOs) की नियुक्ति की जाती है. इसके अलावा बूथ लेवल पर भी इसको लेकर आयोग द्वारा कैंप लगाया जाता है. प्रक्रिया के दौरान BLOs घर-घर जाकर सत्यापन (Door-to-door verification) का काम करते है. इस दौरान BLOs फॉर्म 6, 7, 8 के माध्यम से आवेदन (नया नाम जोड़ना, हटाना, सुधार करना) आदि के कामों को पूरा करते है. इस दौरान यदि किसी मतदाता को अपील करनी है तो वह जिलाधिकारी से कर सकता है. वहां से भी यदि मतदाता संतुष्ठ नहीं होता है तो मतदाता राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी अपील कर सकता है.

SIR मतदाता सूची क्या है?

चुनाव आयोग द्वारा व्यापक पुनरीक्षण के तहत नई मतदाता सूची तैयार करने के लिए घर-घर जाकर गणना की जाती है. इस दौरान मौजूदा मतदाता सूचियों से परामर्श किए बिना, गणनाकर्ता प्रत्येक घर जाकर योग्य मतदाताओं की सूची एक निश्चित तिथि के अनुसार बनाते हैं. चुनाव आयोग द्वारा ऐसा तब किया जाता है. जब आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि मौजूदा मतदाता सूचियों को पूरी तरह से बदलने की जरूरत है या सूची त्रुटिपूर्ण हैं. ऐसा आमतौर पर महत्वपूर्ण चुनावों से पहले या निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन जैसी प्रशासनिक प्रक्रियाओं के बाद होता है.

---विज्ञापन---

क्या है SIR और Annual Revision में अंतर?

निर्वाचन आयोग द्वारा Annual Revision प्रक्रिया नियमित रूप से हर वर्ष की जाती हैं. वहीं SIR प्रक्रिया विशेष परिस्थिति में, विशेष रूप से बड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. ECI के निर्देशों पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) इसे लागू करते हैं. SIR प्रक्रिया को एक विशेष परिस्थिति में किया जाता है. इसका समय निर्वाचन आयोग तय करता है, खासकर यदि कोई बड़ा चुनाव निकट हो.

First published on: Oct 27, 2025 05:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.