West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बम विस्फोट से टीएमसी नेता लालू शेख के भाई की मौत हो गई। हादसे में लालू शेख घायल हो गए। मृतक व्यक्ति का नाम न्यूटन शेख है। घायल लालू शेख का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
भतीजे ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया कि बदले की भावना से मेरे चाचा की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि बम फेंकने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता है। पुलिस के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम विस्फोट किस वजह से हुआ। मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़िए – औरंगाबाद में बाल्टी भर मिला कारतूस, पुलिस का दावा- सुरक्षाबलों पर हमले की थी तैयारी
एक और बम हुआ बरामद
उधर बीरभूम जिले में ही देर रात एक बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम बरामद किया। पुलिस को मौके से एक तमंचा और छह कारतूस भी मिले। मामले में पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया है।
2022 में टीएमसी नेता भादू शेख की हुई थी मौत
एक साल पहले मार्च 2022 में भी TMC नेता भादू शेख पर बम फेंककर हत्या कर दी गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ बदमाश गाड़ी पर बैठे भादू के पास आकर लगातार बमों से हमला करने लगे। भादू की हत्या के बाद 21 मार्च को रामपुरहाट के बागतुई गांव में भीड़ ने पेट्रोल बमों के जरिए कुछ घरों में आग लगा दी थी, जिसके बाद आठ जली हुईं लाशें मिली थीं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By