---विज्ञापन---

देश

छात्रों के लिए खुशखबरी, 30 अप्रैल से बंद होंगे इस राज्य के स्कूल

गर्मी से जूझ रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर। पश्चिम बंगाल में तेज धूप और बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां पहले शुरू करने का फैसला किया है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 3, 2025 16:31
March 2025 School Holiday
March 2025 School Holiday

पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ती गर्मी और तेज धूप से लोग परेशान हैं, खासकर छोटे बच्चे। स्कूल जाते समय गर्मी और लू का खतरा बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अहम फैसला लिया है। अब राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। आमतौर पर ये छुट्टियां मई के अंत या जून में दी जाती थीं, लेकिन इस साल असहनीय गर्मी को देखते हुए सरकार ने छात्रों को जल्दी राहत देने का फैसला किया है।

30 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां

पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्राथमिक और उच्च विद्यालयों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी स्कूल 30 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे ताकि बच्चों को अत्यधिक गर्मी से बचाया जा सके। राज्य में लगातार बढ़ते तापमान के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रशासन से भी अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और उनके लिए उचित व्यवस्था करें।

---विज्ञापन---

बढ़ती गर्मी के कारण सरकार का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लू चलने की संभावना बनी हुई है। इस स्थिति में बच्चों को राहत देने के लिए सरकार ने छुट्टियों को पहले शुरू करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मई के अंत या जून की शुरुआत में दी जाती हैं, लेकिन इस बार राज्य सरकार ने छात्रों और शिक्षकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पहले ही छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 03, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें