पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ती गर्मी और तेज धूप से लोग परेशान हैं, खासकर छोटे बच्चे। स्कूल जाते समय गर्मी और लू का खतरा बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अहम फैसला लिया है। अब राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। आमतौर पर ये छुट्टियां मई के अंत या जून में दी जाती थीं, लेकिन इस साल असहनीय गर्मी को देखते हुए सरकार ने छात्रों को जल्दी राहत देने का फैसला किया है।
30 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां
पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्राथमिक और उच्च विद्यालयों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी स्कूल 30 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे ताकि बच्चों को अत्यधिक गर्मी से बचाया जा सके। राज्य में लगातार बढ़ते तापमान के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रशासन से भी अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और उनके लिए उचित व्यवस्था करें।
West Bengal schools will close from April 30 as a precaution against the extreme heat. @MamataOfficial announced the move, while IMD warns of a continued heatwave, urging people to stay cautious.#WestBengal #MamataBanerjee #Vacation #IMD #heatwave #summer @AITCofficial pic.twitter.com/Bfj0oXFLF7
— Taaza TV (@taazatv) April 3, 2025
---विज्ञापन---
बढ़ती गर्मी के कारण सरकार का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लू चलने की संभावना बनी हुई है। इस स्थिति में बच्चों को राहत देने के लिए सरकार ने छुट्टियों को पहले शुरू करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मई के अंत या जून की शुरुआत में दी जाती हैं, लेकिन इस बार राज्य सरकार ने छात्रों और शिक्षकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पहले ही छुट्टियों की घोषणा कर दी है।