West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास दो मालगाड़ी ट्रेनों की टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना ओंदा स्टेशन पर हुई। मालगाड़ियों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आई।
रेलवे अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, दोनों खाली मालगाड़ियां थीं। दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। दुर्घटना से आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें आगे बढ़ सकें।
14 trains cancelled, 3 diverted and 2 short terminated due to the derailment of goods train at Ondagram station of Adra Division today: South Eastern Railway https://t.co/cXKOVGuUum pic.twitter.com/qyjkDLdOb1
— ANI (@ANI) June 25, 2023
---विज्ञापन---
घटना के बाद 14 ट्रेनें रद्द, तीन डायवर्ट, 2 शॉर्ट टर्मिनेट
घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई कि आज आद्रा डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 3 का मार्ग बदला गया और 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
2 जून को ओडिशा में टकराई थीं 3 ट्रेनें, 290 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
घटना ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और दो अन्य ट्रेनों की टक्कर के करीब एक महीने बाद हुई है, जिसमें कम से कम 290 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि 2 जून को बालासोर जिले में तीनों ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी।
बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की दुर्घटना शाम करीब 7 बजे कोलकाता से लगभग 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई थी।
दुर्घटना तब हुई जब चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बगल के ट्रैक पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस का पिछला डिब्बा तीसरे ट्रैक पर जा गिरा। तीसरे ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई।