---विज्ञापन---

देश

West Bengal: होली मनाने पर लगी रोक तो BJP महिला विधायक ने निकाली विशाल शोभायात्रा

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में लोकप्रिय सोनाझुरी हाट में होली मनाने पर रोक लगी तो बीजेपी महिला विधायक ने विशाल शोभायात्रा निकाली और सीएम ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 14, 2025 16:56
agnimitra paul
agnimitra paul (File Photo)

अमर देव पासवान आसनसोल

पूरे देश में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में इस त्योहार से पहले पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा लगी प्रतिबंध पर जमकर हंगामा मचा हुआ। सरकार ने बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में लोकप्रिय सोनाझुरी हाट में होली के आयोजन पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि इससे वन क्षेत्र के ग्रीन बेल्ट को नुकसान होगा। सोनाझुरी हाट विश्व भारती के शांतिनिकेतन कैंपस में स्थित है, जिसे यूनेस्को से हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है। इस पर बीजेपी महिला विधायक ने होली की विशाल शोभायात्रा निकाली।

---विज्ञापन---

बोलापुर डिविजन के वन अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि इलाके में कई बैनर लगाए गए हैं, जिनमें लोगों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में यहां न जुटें। यहां वाहनों की पार्किंग न करें और न ही होली खेलें। होली के आयोजन से हरित क्षेत्र को नुकसान होने की संभावना है। विजिटर्स को वीडियोग्राफी न करने की भी सलाह दी गई है। राहुल कुमार ने कहा कि वन विभाग पुलिस और प्रशासन की मदद से लोगों की भीड़ को यहां जुटने से रोकेगा। लेकिन वन विभाग चाहता है कि लोग खुद ही अनुशासन दिखाएं।

यह भी पढ़ेंं : ‘पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश नहीं बनने देंगे…’, होली पर बीजेपी का CM ममता पर निशाना

---विज्ञापन---

अधिकारी ने क्यों लगाई होली मनाने पर रोक?

सेंट्रल यूनिवर्सिटी विश्व भारती के प्रवक्ता ने कहा कि होली के मौके पर लाखों लोगों के लिए कैंपस एरिया को खोला नहीं जा सकता है। ध्यान देना होगा कि इस जगह को यूनेस्को हेरिटेज साइट का दर्जा मिला। वन अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सोनाझुरी के जंगलों को कोई नुकसान न पहुंचे। यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग न आएं कि समस्या हो। अगर रंग से भरा पानी फैल जाएगा तो उससे यहां की इको बेल्ट को नुकसान होगा और पेड़-पौधे प्रभावित होंगे।

भाजपा की महिला विधायक ने आसनसोल में निकाली शोभायात्रा

बीरभूम के एडिशनल एसपी का कहना है कि शांतिनिकेतन में सुबह 10 बजे तक ही होली का सेलिब्रेशन कर लिया जाए, क्योंकि जुम्मा भी है। पुलिस बल की कड़ी तैनाती के बीच भाजपा की महिला विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सनातनी हिंदू समाज के बैनर तले आसनसोल में होली की शोभायात्रा निकाली। वह यह कहते हुए नजर आईं कि उन्होंने होली के मौके पर होली की शोभायात्रा निकाली, लेकिन वह अंदर से खुशी महसूस नहीं कर रही हैं, वह अंदर से दुखी हैं।

आज के दिन खुशी महसूस नहीं कर रहीं : अग्निमित्रा पॉल

उन्होंने कहा कि होली का यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के लिए होता है, पूरा देश इस त्योहार को मनाता है, वह भी इस त्योहार को मना रही हैं पर वह आज के दिन खुशी महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में मां बहन को टीएमसी के पार्टी ऑफिस में ले जाकर उसकी आबरू लूट ली जाती है, जिस राज्य में पढ़े लिखे हमारे भाई बहन शिक्षक की नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जिस राज्य के छात्र और छात्राओं को मिड डे मिल की थाली में चूहे, छिपकल्ली और सांप पाए जा रहे हैं।

जब हर घर में खुशियां होंगी, तब खुशी होगी : BJP MLA

अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा कि जिस राज्य में राजनीति के नाम पर खून खराबा मचा हो, हर तरफ अशांति फैली हो तो वह इस त्योहार पर कैसे खुश रह सकती हैं। वह तभी खुश होंगी जब राज्य में भाजपा की सरकार आएगी, राज्य की जनता स्वंत्रता से घूमेगी, हर तरफ शांति ही शांति होगा। यहां कोई भी भाई और बहन दूसरे राज्य में रोजगार के लिए पलायन नहीं करेगा, यहां हर घर में खुशियां ही खुशियां होंगी।

यह भी पढ़ेंं :कोलकाता में कलंकित हुई दोस्ती, जानें क्यों व्यापारी बना दोस्त का कातिल

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 14, 2025 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें