TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

देश

दिसंबर में भी क्यों नहीं ठिठुर रही दिल्ली? क्या है वजह,जानिए कब करवट ले सकता है मौसम?

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अभी तक उतनी ठंड नहीं पड़ी है जिसका दावा किया जा रहा था. इसके उलट तापमान सामान्य से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. जानिए दिल्ली-एनसीआर में ठंड कब तक दस्तक दे सकती है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 13, 2025 07:07
Delhi Weather
Credit: Social Media

आधा दिसंबर बीत चुका है लेकिन अब तक राजधानी में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही. जबकि मौसम विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा था कि इस साल सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. दिल्ली-एनसीआर में अभी तक तापमान नॉर्मल से भी ज्यादा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड इलाके में तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा है. वहीं,न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 0.6 डिग्री ज्यादा है.मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम कुछ इसी तरह बना रहेगा

ये भी पढ़ें: Winter Vacation 2025: यूपी समेत इन राज्यों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान, जानें कहां-कितने अवकाश?

---विज्ञापन---

कब ठिठुरेगा दिल्ली-NCR?

मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में गड़बड़ी की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस होती है. इसके एक्टिव होने की वजह से ही नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट इलाकों में ठंडी हवाएं चलती हैं. IMD के मुताबिक अभी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं हुआ है, जिसकी वजह से अभी तापमान नॉर्मल से ज्यादा है. मौसम विभाग ने 13 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने का दावा किया था, लेकिन अभी तक उतनी मजबूती से नहीं आ पाया. IMD ने अनुमान लगाया है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में मौसम करवट ले सकता है, आने वाले हफ्ते में दिल्ली में दिन का तापमान मिनिमम तापमान 2-4 डिग्री तक और रात का तापमान 9-10 डिग्री तक बढ़ सकता है.

सर्दी की चपेट में कुछ राज्य

देश के कुछ इलाकों में ठंड ने अच्छे से दस्तक दी है. IMD के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे कई हिस्सों में पारा लुढ़क गया. इन इलाकों में मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड किया गया. वहीं अगर पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा की बात करें तो वहां कुछ इलाकों में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. पंजाब, विदर्भ , कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ इलाके भी सर्दी की चपेट में है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सर्दी में घी खाने के क्या फायदे हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया ठंड के मौसम में क्या-क्या खाना चाहिए

First published on: Dec 13, 2025 07:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.