Weather Update: देश के कई हिस्सों में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त है। उत्तर भारत की बात करें तो यहां कुछ इलाकों में बारिश पूरे-पूरे दिन नहीं रुक रही। राजधानी दिल्ली का भी हाल बेहाल है। हालांकि, आगे आने वाले दिनों में मौसम में कुछ ज्यादा सुधार होता नहीं दिखेगा। काफी राज्यों के लिए आने वाले दिन भी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट ने आगामी मौसम को लेकर जानकारी दी है।
अभी पढ़ें – Aaj Ka Mausam: अगले चार दिनों तक यहां होगी आफत की बारिश, जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी इलाकों पर ट्रफ के रूप में चल रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। वहीं, उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उधर सिस्टम से एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु के ऊपर से पूर्वोत्तर राजस्थान तक फैली हुई है।
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
वहीं, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में भी छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है।
इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें