- दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है।
- पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
- इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।
Weather Update Today 2 October : आज 2 अक्टूबर 2023 है और आश्विन मास चल रहा है। ऐसे में मिजाज के मुताबिक इन दिनों देशभर के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक तरह जहां धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों से मानसून की विदाई हो रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
आईएमडी के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ हुआ जिसका असर देश के कई हिस्सों में देखी जा रही है। इसके कारण पश्चिमी बंगाल, झारखंड, ओडिसा, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। बताया जा रहा है इसका असर देशभर के कई हिस्सों में 6 अक्टूबर तक देखी जा सकती है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 01-10-2023#imd #rain #weather #thunderstorm #lightning #Odisha #MadhyaMaharasthara #konkan #Goa #Chhattishgarh #Bihar #jharkhand
YouTube : https://t.co/BGyKCKhGyX
Facebook : https://t.co/LnLds3jsMr@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/P6CmpnrPoe---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 1, 2023
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिसा और छत्तीसगढ में कई जगहों मुसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा के आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
#बिहार में 1 और 2 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षाकी संभावना है। वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। pic.twitter.com/NGdcQYet6x
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 1, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार 2 अक्टूबर को भी देश के कई जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें