---विज्ञापन---

देश

भयंकर शीत लहर की चेतावनी, 5 राज्यों में हाड़ कंपाएंगी ठंडी हवाएं, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi NCR Cold Wave Alert: दिल्ली-NCR में सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं और 5 राज्यों में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी हुई है. वहीं दक्षिण भारत के राज्योंं में तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने दिया है. आइए जानते हैं कि 21 नवंबर तक दिल्ली समेत पूरे देश में मौसम कैसा रहने वाला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 15, 2025 11:13
IMD Weather Forecast Cold Wave Alert
देश में अगले 2 महीने में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है.

IMD Weather Update: देश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन साउथ इंडिया में गर्मी और बारिश का दौर जारी है. वहीं अलग-अलग राज्यों में अधिकतम तापमान 25 से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है, जबकि रातें ठंडी हैं और दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. दक्षिण भारत में बारिश हो सकती है, लेकिन अगले 2 महीने बाकी भारत में बारिश होने की संभावना बहुत कम है, ऐसे में लोग धूप का मजा ले सकते हैं, लेकिन सुबह-शाम कोहरा ठंड बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने 21 नवंबर तक कहीं शीत लहर चलने तो कहीं बारिश और धुंध छाने का अलर्ट दिया है.

शीत लहर की चेतावनी जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण श्रीलंका और उससे सटी दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर ऊपरी हवाओं वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड में 16 नवंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है. अगले 5 दिन पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है. पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन आगे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

IMD के अनुसार, 16 से 18 नवंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश हो सकती है. 17 और 18 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बादल बरसने की संभावना है. 18 और 19 नवंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कई जगाहें पर गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. 18 नवंबर को तमिलनाडु में, 17 और 18 नवंबर को केरल और माहे में, 16 और 17 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में, 16 से 19 नवंबर के बीच अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी हो सकती है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, दिल्ली में पिछले 4-5 दिन से सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं दिल्ली और इससे सटे नोएडा में स्मॉग की मोटी चादर बिछी है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से 400 के बीच बना हुआ है. वहीं आगे 21 नवंबर तक दिल्ली-NCR में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. 18 और 19 नवंबर को हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन धुंध छाने से ठंड महसूस होगी. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलीं.

पिछले 24 घंटे में देश का मौसम

IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कुछ जगहों पर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से कम रहा. पंजाब में कुछ जगहों पर 7 से 10 डिग्री, उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पूर्वी राजस्थान के सीकर जिले में दर्ज हुआ. तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश हुई. वहीं देश के कई राज्यों में शीत लहर के चलते ठंड बढ़ गई है.

First published on: Nov 15, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.