देशभर में लू का प्रकोप बढ़ने लगा है और अप्रैल के महीने में ही तापमान 40 पार चला गया है। दिल्ली-NCR में मंगलवार को सामान्य से 5.9 डिग्री ज्यादा 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। इस तापमान के साथ 8 अप्रैल दिन मंगलवार सीजन का और अप्रैल महीने में पिछले 3 साल में अब तक सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। पंजाब में 43 डिग्री और राजस्थान में तापमान 46 तक पहुंचा हुआ है। लू के थपेड़े लगातार परेशान कर रहे हैं।
गुजरात, महाराष्ट्र का तापमान भी 40 से 45 के बीच चल रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है, जिसके असर से 10 अप्रैल से दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम करवट बदलेगा। आज, कल और परसो तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। आज, कल और परसो तीनों पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की भी संभावना है।
Daily Weather Briefing English (08.04.2025)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/S0YLMfAbBu
Facebook : https://t.co/ZWu1q3tWMP#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/Zst6xVW1Ca— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 8, 2025
इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गोवा, कोंकण, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट रहेगा।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में पड़ रही गर्मी 10 अप्रैल से कम हो जाएगी। 12 अप्रैल तक, दक्षिण भारत, पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल , तेलंगाना, कर्नाटक, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिनोरम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। बिहार में ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
Weather Warning for 09th April 2025#imd #shorts #thunderstorm #rainfall #hailstorm #Heatwave @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/8MGzfkF9qI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 8, 2025
देश में ताजा मौसमी परिस्थितियों
मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक्टिव है। पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक हवाओं का एक गर्त बना हुआ है, जो दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बह रही हैं। दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है।
अब दक्षिण-पश्चिम और उससे सटी पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यहां पहुंचने के बाद इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और अगले 24 घंटों के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 8, 2025
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन 8 अप्रैल को एक्टिव हो चुके पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला। बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर बारिश हुई। श्रीनगर समेत कई निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे, लेकिन जम्मू में आसमान साफ रहा।
वहीं तीनों राज्यों में आज बुधवार, कल गुरुवार और परसो शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में आज बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है।
बीते दिन हिमाचल प्रदेश के लोगों को 2 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली, क्योंकि पहाड़ों पर हलका हिमपात हुआ। बारालाचा, कुंजुम, रोहतांग में हल्का हिमपात और मनाली में हल्की बारिश हुई। शिमला समेत कई शहरों में बादल छाए और हवाएं चलीं। वहीं धर्मशाला, भुंतर और सुंदरनगर में गर्म हवाएं चलीं।