Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान अभी से 40 के पार पहुंच गया। लेकिन पिछले एक दिन से गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते शनिवार को दोपहर बाद बादल छाए और शाम को साढ़े 6 बजे से बरसात शुरू हो गई। देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।
बिहार समेत कई राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव से राहत मिलेगा। वहीं, अगले चार दिनों तक पूर्वी मध्य भारत, उत्तर पूर्वी भारत और दक्षिण के राज्यों में कई जगह बारिश होने की संभावना है। बिहार समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। झारखंड और ओडिशा में भी बारिश की संभावना है।
नॉर्थवेस्ट, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, केरल मेंअधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। देश के बाकी के हिस्सों में अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, खुशखबरी यह है कि अगले पांच दिनों तक ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव नहीं पड़ेगी।
दक्षिण भारत कैसा रहेगा मौसम?
साउथ इंडिया की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल में 22 और 23 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी भारत के मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 24-26 अप्रैल के बीच हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।