---विज्ञापन---

देश

Weather Forecast : उत्तर भारत में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, जानें IMD का Latest अलर्ट

Weather Update Aaj Ka Mausam : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 26, 2024 19:25
Delhi Weather Update Today
दिल्ली में छाया घना कोहरा

Weather Update Aaj Ka Mausam : उत्तर भारत में अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। तापमान में आ रही गिरावट की वजह से जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। शीतलहर से गलन काफी बढ़ गई है और घने कोहरे में पूरी दिल्ली खो गई है। आईएमडी (IMD) ने कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर कोहरे की मोटी-मोटी परतें बिछी हुई हैं। स्थिति यह है कि दिन में अंधेरा छाया हुआ है और गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगते हुए आगे बढ़ रही हैं। कोहरे का असर ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर देखने को मिला है। घने कोहरे की वजह से देशभर से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी चल रही हैं। साथ ही कई फ्लाइट्स यह तो देरी उड़ान भरेंगी या फिर कैंसिल हो गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : घर से निकलने से पहले कोहरे को लेकर मौसम विभाग का ये अलर्ट

6 से 10 डिग्री के बीच रहा  न्यूनतम तापमान 

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह धुंध छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी लो है। लोगों को 50 मीटर तक दिखाई नहीं दे रहा है। यही स्थिति उत्तर भारत के कई राज्यों में भी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

कई राज्यों में 24 जनवरी तक चलेगी गंभीर शीतलहर

आईएमडी ने बिहार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 24 जनवरी तक गंभीर शीत लहर चलने की संभावना जताई है। उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक घना कोहरा और गंभीर शीतलहर चलने के आसार है। लोग यह तो अपने में घरों में दुबके हुए हैं या फिर अलाव के सामने बैठकर सर्दी को भगा रहे हैं।

(Xanax)

First published on: Jan 21, 2024 07:10 AM

संबंधित खबरें