Weather Update: आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है। देश के कई राज्यों में अप्रैल महीने की शुरुआत बारिश से हुई है। फरवरी महीने में जहां गर्मी ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं मार्च के महीने में मौसम में करवट बदला और लोगों को गर्मी से राहत मिली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी भी कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार है। आज भी लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं कई इलाकों में तेज हवा के साथ ओले गिरने के भी आसार है।
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। वहीं एक ट्रफ लाइन उपहिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरी ओडिशा तक गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है। जिसका असर प्रभावित इलाकों के मौसम पर साफ देखा जा रहा है।
मौसम विभाग के कारण पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी इलाकों में तीन अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आंधी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी आज बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ओले पड़ने की भी आशंका है।
Rainfall with thunderstorm/hailstorm likely over Northwest & East India on today, the 31st March and reduce significantly thereafter.
For more details, kindly visit: https://t.co/FiyI02MaNd pic.twitter.com/NHhOegHAFG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 31, 2023
इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी भारत में चार अप्रैल तक आंधी-तूफान, बिजली कड़कन के साथ बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मध्य भारत के कई इलाकों में भी आज आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों भारी बारिश भी हो सकती है।
इतना ही नहीं गंगीय-पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश और ओले के आसार हैं। इतना ही नहीं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी गरज के साथ छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। जबकि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर ओले गिरने की भी उम्मीद है।
वहीं पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात हो सकता है। सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, बाकी ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें