Weather Latest Update Today: मौसम में अब धीरे-धीरे सर्दी का एहसास होने लगा है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही मौसम काफी ज्यादा सर्द होने वाला है। आईएमडी की ओर से पहाड़ी राज्यों में बारिश और पहाड़ों के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी। इन इलाकों में उत्तर भारत के कई राज्य शामिल हैं।
पहाड़ों के लिए 10 दिनों तक का खास अलर्ट
आईएमडी की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले 10 दिनों तक बारिश और पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि यह भी कहा गया है कि फिलहाल एक या दो दिन तक मौसम साफ रहेगा। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक ने कहा है कि अगले दिनों तक के लिए ये अलर्ट है। फिलहाल उत्तराखंड के देहरादून में दिन और रात का तापमान सामान्य है।
यह भी पढ़ेंः चीन को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये हमें कभी दे सकता है धोखा: पूर्व मेजर जनरल
दिल्ली-यूपी में भी मौसम लेगा करवट
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की राजधानी लखनऊ में स्मॉग (धुंध) की आशंका है। वहीं बिहार के कुछ इलाकों में बारिश का भी अलर्ट है। उधर दिल्ली में कल यानी 25 अक्टूबर को दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य (क्रमशः 16 और 31 डिग्री) दर्ज किया गया है। आईएमडी की ओर से कहा गया है कि आज यानी 26 अक्टूबर को दिल्ली में हवा में नमी रह सकती है। जबकि दिन के समय अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। उधर बिहार के कुछ जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।