---विज्ञापन---

देश

Weather Update: हिमाचल में 460 रास्ते बंद, भारी नुकसान, IMD ने दिया देशभर में मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: देशभर में मानसून के एक्टिव होने के साथ ही प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ गई हैं। बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश में हुई है, जहां पर कई दर्जन लोगों की मौत की खबर है। वहीं, बहुत से लोग अभी भी लापता है। मौसम विभाग ने देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 3, 2025 09:16
Weather Update
फोटो क्रेडिट- X

Weather Update Today: जुलाई में देशभर में पहुंचने वाला मानसून जून में ही पहुंच गया। जून से ही कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन कई क्षेत्रों के लिए यह तबाही बनकर बरसी है। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों में बादल फटने, लैंडस्लाइड और बाढ़ के हालात बन गए हैं। इससे राज्य में भारी जन-धन का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अभी भी हिमाचल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने 3 जुलाई के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल (हरियाणा) मथुरा, आगरा (यूपी), भरतपुर (राजस्थान) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, लोहारू (हरियाणा) में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश में आज कुल्लू, मंडी, कांगरा, शिमला और सिरमौर में अलग-अलग जगह पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य में लगातार बारिश 6 जुलाई तक होगी

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। जहां पर आज बारिश हो सकती है, उनमें कंझावला, रोहिणी, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली और तुगलकाबाद में बारिश होने की संभावना है। वहीं, एनसीआर के शहरों में भी बारिश होगी। IMD ने फरीदाबाद रोहतक, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

इसके अलावा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और उत्तर प्रदेश के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में आज से कई क्षेत्रों में 8 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें: देश भर में मानसून एक्टिव, बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

First published on: Jul 03, 2025 07:56 AM

संबंधित खबरें