Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस समय पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) में भारी बारिश या बर्फबारी की होने की संभावना है, वहीं उत्तर पश्चिम भारत (उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा) के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (20.02.2024)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/gIlF3uG5kS
Facebook : https://t.co/Gavy11nok2#WeatherUpdate #rainfall #Rain #snowfall #Hailstrom@AAI_Official @DGCAIndia @NHAI_Official@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/URN2avOgei— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2024
---विज्ञापन---
उत्तराखंड में होगी ओलावृष्टि
IMD के मुताबिक, उत्तराखंड में आज अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही, आज और कल उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
District Level Nowcast Warning for Uttar Pradesh @ndmaindia @moesgoi @airnewsalerts @DDNewslive pic.twitter.com/qo0AfS5PPO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2024
यूपी और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश (UP) में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियम रहने का अनुमान है।
District Level Nowcast Warning for Uttar Pradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @DDNewsHindi @airnewsalerts pic.twitter.com/KzpHvz2yRp
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2024
पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश और बर्फबारी
IMD के मुताबिक, 21 से 23 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही, तूफान, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 24 से 26 फरवरी के दौरान हल्की/मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। झारखंड में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की गति के साथ हवाएं चल सकती हैं।
सिक्किम में होगी ओलावृष्टि
IMD के मुताबिक, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके साथ ही, 22 फरवरी को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, केरल और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आपका दिन? जानें आज का राशिफल और उपाय