---विज्ञापन---

Weather Forecast: कभी गर्म कभी ठंडा, ये कैसा मौसम? दिल्ली-NCR में गर्मी पड़ेगी या बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD का अलर्ट?

Delhi NCR Weather Forecast Today: देशभर में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। जानें अगले 3 दिन देश का मौसम कैसा रहेगा? कहां-कहां बादल बरसेंगे और कहां-कहां भीषण गर्मी पड़ेगी?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Apr 12, 2024 07:20
Share :
Weather Forecast Today Delhi NCR
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम?

Delhi NCR IMD Weather Forecast: देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते बिना मानसून बादल बरस रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आज दिन में मौसम करवट बदलेगा और फिर शनिवार, रविवार, सोमवार को मौसम खराब रहेगा। हल्की बारिश (Rain) होने की भी संभावना है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी बारिश होने के आसार हैं। मध्य प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने का अच्छा असर दिखेगा। पश्चिमी राजस्थान में भी अगले 2 दिन मौसम खराब रहेगा। वहीं IMD के अनुसार, गर्मी के सीजन में अप्रैल के महीने में मौसम कभी गर्म कभी ठंडा रहने का कारण ईरान, पाकिस्तान से गुजरते हुए भारत में एंट्री करने वाला पश्चिमी विक्षोभ है।

---विज्ञापन---

 

15 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम?

‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में गरज चमक के साथ बारिश होगी। 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पश्चिम बंगाल, बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha), अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्के से मध्यम बादल बरसेंगे। आज हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राजस्थान में अगले 4 दिन मौसम काफी खराब रहेगा।

आंधी, तूफान के साथ बादल बरस सकते हैं। आज से 15 अप्रैल के बीच तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के बाद बारिश होगी। आज और कल जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। 13 से 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी मौसम खराब रहेगा। तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ बारिश होगी।

 

पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में बरसे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, देश में बिना मानसून बारिश हो रही है। बीते दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों में अच्छी बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। छत्तीसगढ़ में भी गरज चमक के साथ बादल बरसे और ओले गिरे। केरल (Kerala), सिक्किम (Sikkim), झारखंड (Jharkhand), असम (Assam), पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा (Odisha), तेलंगाना (Telangana) के कुछ इलाकों में बादल बरसे।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी बारिश देखने को मिली। पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP), अरुणाचल प्रदेश, असम (Assam), मेघालय में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 12, 2024 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें