---विज्ञापन---

देश

IMD Weather Update: ठंड से पहले इन राज्यों में बारिश का अलर्ट; दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कई जगह बारिश भी देखने को मिल रही है. इसी ठंड के बीच मौसम विभाग ने आज से 6 नवंबर तक यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 4 दिनों में होने वाली बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिसकी वजह से दिल्ली से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड महसूस होगी. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 2, 2025 15:20

उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कई जगह बारिश भी देखने को मिल रही है. इसी ठंड के बीच मौसम विभाग ने आज से 6 नवंबर तक यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 4 दिनों में होने वाली बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिसकी वजह से दिल्ली से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड महसूस होगी. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली- NCR में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. साथ ही यहां रहने वाले लोग प्रदूषण का प्रकोप भी झेल रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी धुंध छाई रहेगी और फिर आसमान साफ हो जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री के आस-पास रहेगा. हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 8-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेग. वहीं, ठंड की बात करें तो 7 नवंबर से राजधानी दिल्ली में और अधिक ठंड पड़ सकती है.

---विज्ञापन---

यूपी में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में सुबह के समय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अचानक तापमान गिरने से सर्दी-बुखार परेशान कर सकता है.

कहां-कहां होगी बारिश?

आईएमडी ने अगले 5 दिन तक मोंथा साइक्लोनिक सर्कुलेश के असर से बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही के अलावा बारिश के आसार कम हैं. स्काईमेट ने मोंथा चक्रवात के एक्टिव होने से अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

---विज्ञापन---

बिहार में कैसा रहेगा आज मौसम?

बिहार के लिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान यानी 2 नवंबर तक पटना, गया, दरभंगा, मुजफ़्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मोतिहारी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. खराब मौसम के दौरान कई हिस्सों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा जताया गया है.

राजस्थान में भी होगी हल्की वर्षा

राजस्थान में एक नए मौसमी चक्र पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश हो रही है. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि अगले 2 से 3 दिन तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के अलावा आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. खासकर, उदयपुर कोटा संभाग में अगले 3-4 दिन तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज तक पहुंच सकता है.

पहाडों पर कैसा रहेगा मौसम?

पहाडों पर एक बार फिर से मौसम बदल रहा है. 4 और 5 नवंबर कोमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर के अलावा रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही तापमान भी गिर सकता है.

बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

First published on: Nov 02, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.