---विज्ञापन---

Weather Today: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किलें

Weather Today: इन दिनों पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप प्रचंड है और हर दिन पारा गिरने के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।  मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को इससे राहत मिलने के आसार नहीं है। एमआईडी के पूर्वानुमान के मुातबिक अभी उत्तर-पश्चिम के कई इलाकों […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 16, 2023 09:41
Share :
Weather Today

Weather Today: इन दिनों पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप प्रचंड है और हर दिन पारा गिरने के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।  मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को इससे राहत मिलने के आसार नहीं है। एमआईडी के पूर्वानुमान के मुातबिक अभी उत्तर-पश्चिम के कई इलाकों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही पंजाब, हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों घना कोहरा का कहर बरकरार रहने के आसार है।

गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन से देश के पूरे मैदानी इलाके में कड़के की ठंड पर रह है। वहीं पहाड़ों पर कई जगहों पर बर्फाबारी के साथ-साथ बारिश भी हो रही है। इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी के साथ-साथ बारिश होने के आसार है।

---विज्ञापन---

वहीं उत्तराखंड में आज से मौसम मौसम एकबार फिर करवट लेने वाला है। यहां के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आज से अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के साथ वर्षा होने की संभावना है। जबकि निचले इलाकों कई जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं। केदारनाथ धाम का तापमान माइनस दो डिग्री के आसपास है।

भारतीय मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण शीत लहर चलने की संभावना है। मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं के कारण कई राज्यों में अभी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी साथ ही पारा और भी लुढ़क सकता है। यानी देश के मैदानी इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

गलन भरी शीत लहर के बीच धुंध और कोहरे ने भी लोगों को मुश्किलों में डाल रखा है। कोहरे के कारण आज भी कई जगहों पर सुबह के समय विजिबिलिटी काफी लो हो जाती है। जिससे आम जन-जीवन के साथ-साथ यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे की मार सबसे ज्यादा यातायात पड़ पर रहा है। रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। कोहरे की मारी लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ रही है। ट्रेनें भी लेट हो रही है तो हर दिन कई ट्रेनें रद्द भी हो रही है। इससे मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि पश्चिमी विक्षोभ की एक श्रृंखला के 19 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। 23 जनवरी के आसपास हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। 23 से 25 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान पृथक तीव्र मंत्र हो सकते हैं। यह भारत-गंगा के मैदानी इलाकों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में शायद पहली और आखिरी व्यापक वर्षा है।

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 16, 2023 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें