Watch Video South African players failed to pronounce name of Thiruvananthapuram: वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है। टीमें भारत आ चुकी हैं। रविवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चुटकी लेते हुए कहा कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का नाम अनंतपुरी कर देना चाहिए, क्योंकि कई लोगों को ‘तिरुवनंतपुरम’ का उच्चारण करने में कठिनाई होती है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी और अन्य तिरुवनंतपुरम का उच्चारण करने में क्लीन बोल्ड हो गए। केवल कुछ ही तिरुवनंतपुरम का नाम सही से बोल पाए, जबकि अन्य शब्द को देखते हुए भी दुखी थे।
देखें VIDEO…
The South African have arrived in Thiruvananthapuram ! But can they tell anyone where they are? pic.twitter.com/N9LnyVLVH9
---विज्ञापन---— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 1, 2023
शशि थरूर ने दिया आसान विकल्प
शशि थरूर के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि यह मामला उन भारतीयों के साथ भी हो सकता है जो केरल से नहीं हैं। थरूर सहमत हुए और कहा कि अनंतपुरी एक आसान विकल्प हो सकता है। थरूर ने लिखा कि मैंने केरल के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित अभिनेताओं को नाम को लेकर लड़खड़ाते हुए सुना है। उनमें से बहुत कम लोग तिरुवनंतपुरम का उच्चारण कर पाते हैं।
त्रिवेंद्रम से तिरुवनंतपुरम हुआ नाम
तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी का मूल नाम है, जबकि त्रिवेंद्रम इसका अंग्रेजी संस्करण था। 1991 में तिरुवनंतपुरम को आधिकारिक तौर पर त्रिवेन्द्रम के स्थान पर वापस लाया गया। तिरुवनंतपुरम का अर्थ है पवित्र (थिरु) अनंत का शहर (पुरम), एक हजार सिर वाला ब्रह्मांडीय नाग, जिसकी कुंडलियों पर भगवान महाविष्णु विराजमान हैं। केरल ने हाल ही में राज्य का नाम बदलकर केरलम करने का प्रस्ताव पारित किया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 57 फीसदी बढ़ी हिंसा, महज 9 महीने में 386 सुरक्षाकर्मी मारे गए, रिपोर्ट में खुलासा