संसद का बजट सत्र खत्म होने से पहले वक्फ बिल को लेकर हंगामा तेज हो गया है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर लड़ते नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो कल यानी 2 अप्रैल 2025 की दोपहर 12 बजे वक्फ बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा। केंद्र सरकार लोकसभा में बिल पारित करवाने के बाद 3 अप्रैल को इसे राज्यसभा में पेश कर सकती है। हालांकि इस बिल को लेकर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
सत्तापक्ष ने किया समर्थन
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का सत्तापक्ष के लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं। बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन की मानें तो यह बिल गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है। इससे उनके लिए स्कूल, कॉलेज बनेंगे।
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है…उनके लिए स्कूल, कॉलेज बनेंगे और उनके लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। ये गरीब मुसलमानों के लिए बिल आ रहा है… pic.twitter.com/kaW1i6qkkM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- 24 अप्रैल को PM मोदी का बिहार दौरा, पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी वक्फ बिल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी बवाल हुआ था, इसी तरह तीन तलाक का भी विरोध किया गया था। वक्फ बिल मुसलमानों के हित में है। हम बिल पास करने के लिए तैयार हैं।
#WATCH गया (बिहार): वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “…वक्फ बिल कल पेश किया जाएगा और हमारा मानना है कि जिस प्रकार से 370 लाया गया था तब भी सब बवाल कर रहे थे लेकिन आज सब 370 को समझ रहे हैं उसी प्रकार से तीन तलाक का मामला था सब कह रहे थे कि ये मुसलमान… pic.twitter.com/u1I86dTc73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
बीजेपी सांसद मयंक नायक के अनुसार वक्फ बिल सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है। इस बिल से सभी को न्याय मिलेगा।
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद मयंक नायक ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ सभी को न्याय देने का काम कर रही है… इस बिल के माध्यम से सभी को न्याय मिलेगा… यह बिल ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र पर चल रहा… pic.twitter.com/8Sv35h1BB6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वक्फ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर लोगों को भ्रमित कर रहा है। वक्फ बोर्ड हमेशा से कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में रहा है। इसका फायदा गरीब मुसलमानों को नहीं मिलता है। सरकार चाहती है कि वक्फ की संपत्ति का फायदा सभी मुसलमानों को हो।
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा, “यह बिल आम मुसलमानों के पक्ष में है… जानबूझकर विपक्ष उन्हें भ्रमित कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड हमेशा से कुछ ही लोगों के हाथों में रहा है, जिसका फायदा गरीब मुसलमानों को नहीं मिलता है। सरकार की मंशा यह है कि… pic.twitter.com/j3N9IPLo4p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
विपक्ष ने दर्ज किया विरोध
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन अधिनियम का पूरा विपक्ष विरोध कर रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा का कहना है कि इस देश में संपत्ति का संक्रेद्रण महज 5 प्रतिशत लोगों के पास है। सरकार इस मामले पर बिल कब लाएगी?
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “वे (बीजेपी) इस बिल को पेश करने के लिए तैयार हैं वे यही कर सकते हैं…इस देश में संपत्ति का संकेंद्रण 5% लोगों के हाथ में है संविधान की धारा 38(2) और 39(C) कहती है इसे खत्म करो तो इस पर कब बिल आप ला रहे हैं?…” pic.twitter.com/6iWouIRznT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में लगे PM मोदी के पोस्टर, राम नवमी पर चढ़ा सियासी रंग; शोभा यात्रा पर TMC का पलटवार
समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी वक्फ बिल के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के अनुसार बीजेपी का हर फैसला वोट बैंक के लिए होता है। सपा वक्फ बिल के सख्त खिलाफ है।
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…भाजपा का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम भाजपा चाहती थी वह नहीं आए। भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है… समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है… वे(भाजपा) पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं…… pic.twitter.com/0QIETlTLTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी वक्फ बोर्ड का विरोध किया है। ओवैसी का कहना है कि यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है, जो अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 का उल्लंघन है। यह वक्फ बर्बाद बिल है, जिसका मकसद मुसलमानों से नफरत फैलाना है।
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “ये वक्फ बिल असंवैधानिक है। ये बिल अनुच्छेद 14,25,26,29 का गंभीर उल्लंघन है। ये वक्फ बिल नहीं है बल्कि ये वक्फ बर्बाद बिल है….ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसका एक ही मकसद है मुसलमानों से नफरत…जो… pic.twitter.com/FKvDlrtv9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी बिल का विरोध करते हुए कहा कि हम वॉकआउट करके आए हैं। आज पूरा देश देख रहा है कि सदन में लोकतंत्र की आवाज को कैसे कुचला जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, “हम वॉकआउट करके आए हैं..आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से सदन में लोकतंत्र की आवाज को धीरे-धीरे कुचला जा रहा है।” pic.twitter.com/yqIxV82uUo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
नीतीश ने साधी चुप्पी
वक्फ संशोधन बिल पर जहां सभी दल अपनी-अपनी राय रख रहे हैं तो वहीं NDA के सबसे बड़ी सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या नीतीश इस बिल को समर्थन देंगे?
यह भी पढ़ें- RSS की परेड हवा में हुई… सड़क पर नमाज बैन से भड़के ओवैसी; सरकार को सुनाई खरी-खोटी