केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश किया। इस विधेयक पर लोकसभा में चर्चा जारी है, जबकि इसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) ने इस विधेयक का विरोध किया है।
लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “ममता बनर्जी के नेतृत्व में, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) इस बिल का पूरी तरह से विरोध करती है। मेरे भाषण की भावना यह है— ‘तू हिंदू बनेगा, न मुसलमान बनेगा; इंसान की औलाद है, इंसान बनेगा।'”
‘सरकार उठा रही गलत कदम’
इसके साथ ही TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सरकार यह बिल लाकर गलत कदम उठा रही है, यह अल्पसंख्य समुदायों के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए। टीएमसी इस बिल का पुरजोर विरोध करती है।
#WATCH | “On behalf of AITC, under the leadership of Mamata Banerjee, I strongly oppose the Bill in its entirety. The spirit of my speech is ‘Tu Hindu banega na Musalman banega. Insaan ki aulaad hai insaan banega’…” says TMC MP Kalyan Banerjee on the Waqf Amendment Bill tabled… pic.twitter.com/j37WDsjC21
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 2, 2025
सरकार और विपक्ष आमने-सामने
लोकसभा में वक्फ विधेयक 2025 पर 8 घंटे की चर्चा हो सकती है। इस बिल का विपक्ष विरोध कर रहा है, विपक्षी दलों का कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है। वहीं सरकार का कहना है कि इससे वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : Ghibli के लिए बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को दी चेतावनी, बोली- ये खतरनाक…
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी और समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल को संविधान के खिलाफ और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बताया है। लोकसभा में NDA की स्थिति मजबूत है, जिसके पास 293 सांसद हैं। लोकसभा में बिल पास कराने के लिए 272 वोटों की जरूरत है।