वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा से पास हो गया है। आज बिल को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू राज्यसभा में रखेंगे। बिल पर बीजेपी के कई सांसद अपनी बात रखेंगे। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड, सुधांशु त्रिवेदी समेत कई सांसद अपनी बात रखेंगे। लोकसभा के बाद आज सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी है। राज्यसभा के लिए बीजेपी और उसके सहयोगियों ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। ऐसे में आइये जानते हैं वक्फ बिल पर कौनसे दल सरकार के साथ हैं कौनसे दल सरकार के खिलाफ है?
विरोध में ये दल
राज्यसभा में बिल के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सभी दल है। जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस के अलावा सपा, टीएमसी, वामदल, डीएमके, आरजेडी, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार समेत सभी दल बिल के विरोध में हैं। वहीं सरकार के पक्ष में एनडीए में शामिल सभी दल है। वहीं बात करें नंबर गेम की तो यह बहुत ही रोचक है। राज्यसभा में कुल 245 सांसद हैं। वर्तमान सदस्य संख्या 236 है। यानी 9 सीटें अभी खाली हैं। सरकार को राज्यसभा में बिल पारित कराने के लिए 119 वोट की जरूरत है। जबकि सरकार के पास 121 वोट है। इसमें मनोनीत सदस्यों के वोट भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः 12 साल में वक्फ ने कितनी जमीन जोड़ी? गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए आंकड़े
राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 119
राज्यसभा में रोचक बात यह है कि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के पास 88 वोट है। राज्यसभा में बीजेपी के स्वयं के 98 सांसद हैं। इसके अलावा जेडीयू के 4, टीडीपी के 2, एनसीपी के 3, एनपीपी, राष्ट्रीय लोक दल, आरपीआई और शिवसेना का एक-एक सांसद हैं। न्यूट्रल पार्टी के तौर पर वाईएसआर कांग्रेस के 7 सांसद, बीजू जनता दल के 7 और एआईएडीमके 4 सदस्य भी हैं। ये दल वोटिंग के दौरान राज्यसभा से अनुपस्थित रहकर सरकार को फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे में नंबर गेम के आधार पर लग रहा है कि सरकार लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी आसानी से यह बिल पारित करा सकती है।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, अब आगे क्या? राज्यसभा में क्या नंबर गेम?