Pandit Pradeep Mishra Controversy Update: देश के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की राधा रानी पर टिप्पणी से छिड़ा विवाद बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है। वृंदावन और मथुरा के लोगों में उनके प्रति आक्रोश है। दोनों शहरों में हिंदू समाज के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदीप मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है। प्रेमानंद महाराज भी पंडित प्रदीप मिश्रा पर भड़के।
ब्रज तीर्थ देवालय न्यास और व्यास पीठ के अधिकारियों ने राधा रानी के जन्म और शादी पर दिए बयान को निंदनीय बताया और कहा कि इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदीप मिश्रा माफी मांगें, राधा रानी के मंदिर आकर माफी मांगें, नहीं तो उन्हें मथुरा और वृंदावन में आने नहीं दिया जाएगा। वहीं इस बीच पंडित प्रदीप मिश्रा का अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण भी सामने आ गया है।
राधा रानी पर दिए गए एक बयान को लेकर Social Media पर #PradeepMishra और #PremanandMaharaj के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच पंडित Pradeep Mishra ने Social Media पर #Viralvideo पर सफाई देते हुए कहा है, “पिछले कई दिनों से Social Media पर जो #video चल रहे हैं और मुझ पर आरोप लग रहे… pic.twitter.com/qtXov4AW9G
---विज्ञापन---— MP First (@MPfirstofficial) June 14, 2024
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आखिर क्या कहा?
वायरल वीडियो के अनुसार, 9 जून की बात है। पंडित प्रदीप मिश्रा ओंकारेश्वर में कथा वाचन कर रहे हैं। इसमें वे कह रहे हैं कि श्रीकृष्ण की 108 रानियों में राधा का नाम नहीं है। राधा के पति के तौर पर श्रीकृष्ण का नाम नहीं लिया जाता तो उनके पति और परिवार में कौन-कौन हैं? इस बारे में पंडित मिश्रा बता रहे हैं। उन्होंने राधा रानी के माता-पिता, उनके कामका, पति, सास और ननद के बारे में बताया। साथ ही वे यह कहते हुए भी सुने जा सकते हैं कि राधा रानी बरसाने की नहीं थीं, बल्कि वे रावल की रहने वाली हैं। इसी टिप्पणी पर वे घिरे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ये है वो बयान जिस पर छिड़ा विवाद…
Jai radha rani. pic.twitter.com/9TYtHONfxt
— Vikas Gupta (@Vikasg06893968) June 14, 2024radha rani