Minta Devi Profile: वोट चोरी और बिहार SIR पर सियासत गरमाई हुई है और INDIA गठबंधन का विरोध प्रदर्शन भी जारी है। बीते दिन उग्र विरोध प्रदर्शन, पुलिस से टकराव और हिरासत के बाद आज भी विपक्षी दल के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की, लेकिन आज का विरोध प्रदर्शन काफी अनोखा रहा। क्योंकि विपक्षी दल के सांसद आज एक टी-शर्ट पहनकर आए थे, जिस पर आगे मिंता देवी लिखा था और बैक में 124 नॉट आउट लिखा था। आखिर मिंता देवी कौन हैं और 124 नॉट आउट का मतलब क्या है? आइए जानते हैं…
124 साल की #MintaDevi वोट डालेंगी और हम अपनी लंबी उम्र के लिये योग, साधना के चक्कर मे पड़े है
INDIA गठबंधन ने Minta Devi टी-शर्ट पहनकर पूछा चुनाव आयोग, ये मतदाता सूची है या अमरकथा @priyankagandhi#VoteChori #ElectionCommission चोरी कर रहा है 😢 pic.twitter.com/oZCM0vhA5H---विज्ञापन---— Anupam Sharma Girudi Official🇮🇳 गांधी परिवार (@anupamsharma654) August 12, 2025
मिंता देवी को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद?
बता दें कि मिंता देवी की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मिंता देवी का नाम भी है, लेकिन मिंता देवी की जो उम्र बताई गई है, वह काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, वोटर लिस्ट में मिंता देवी की उम्र 124 साल लिखी है, जबकि जांच करने पर पता चला है कि वह सिर्फ 35 साल की हैं। मिंता देवी के नीचे जिसका नाम है, उसकी उम्र 119 साल है।
आज मिंता देवी के नाम और उम्र वाली टी-शर्ट पहनकर विपक्षी दल ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार SIR की प्रक्रिया में किस-किस तरह से धांधली हुई है। मामले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मिंता देवी और महादेवपुर का मामला सामने आया है, लेकिन अभी इस तरह के कई मामले सामने आने बाकी हैं। आप बस देखते जाइए, पिक्चर अभी बाकी है।
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders continue to protest over the alleged voter fraud and SIR issues. MPs were seen wearing T-shirts featuring the name Minta Devi, a voter allegedly listed as 124 years old in the Election Commission's voter list. pic.twitter.com/LVhS3I5CZJ
— ANI (@ANI) August 12, 2025
कौन हैं मिंता देवी और कैसे हुई गलती?
मिंटा देवी बिहार के सिवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवा कला पंचायत के तहत आने वाले अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी हैं, जिनकी वास्तविक उम्र केवल 35 साल है। बताया जा रहा है कि मिंता देवी की उम्र को लेकर गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई, जिसमें गलत एंट्री के कारण उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई। यह गलती गांव के ही कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बूथ संख्या 94) के बूथ लेवल अधिकारी उपेंद्र शाह द्वारा की गई, जिन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और गलती को सुधारने का आश्वासन दिया।
विपक्ष ने बताया गड़बड़ियों का सबूत
बता दें कि मिंता देवी का मामला सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में काफी वायरल हो गया है। खासकर सोशल नेटवर्किंग साइट X पर इसे लेकर कई पोस्ट्स सामने आई हैं। चुनाव आयोग की गलती को कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ लोगों ने इसे गंभीर चुनावी धांधली का उदाहरण माना। वहीं इस गलती को विपक्षी गठबंधन (INDIA) ने बिहार की मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और वोट चोरी का सबूत माना।
इसलिए आज विपक्षी दल के सांसदों प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी का मामला मतदाता सूची में गड़बड़ियों का सबूत है। वहीं चुनाव आयोग ने इस गलती पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्र को लेकर हुई गलती की जांच कराकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।