Rahul Gandhi X Post: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे 9 शब्दों का एक कैप्शन भी दिया है। वीडियो पोस्ट करके राहुल गांधी ने BJP को एक खास संदेश दिया है कि चोरी चोरी, चुपके चुपके बहुत वोट चुरा लिए, अब जनता जाग गई है। लापता लेडीज मूवी की तर्ज पर यह वीडियो बनाया गया है, जिसमें देख सकते हैं कि एक शख्स थाने में वोट चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने आता है और इस दौरान वह जो कहता है, सुनकर दारोगा भी चौंक जाते हैं।
चोरी चोरी, चुपके चुपके…
अब और नहीं, जनता जाग गई है।#StopVoteChori pic.twitter.com/7mrheHSMh3---विज्ञापन---— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2025
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप
बता दें कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला चरण पूरा होने के बाद भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम कटने की बात कहते हुए ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया। भारत के चुनाव आयोग (ECI) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने दावा किया है कि बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसके चलते लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और विपक्षी दलों को नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Minta Devi? जिनकी उम्र पर मचा घमासान, कांग्रेस ने नाम वाली टी-शर्ट पहन किया विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी ने लगाए हैं ये आरोप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में मतदाता सूचियों में हेरफेर हुआ है। फर्जी और डुप्लीकेट वोटर जोड़े गए हैं। जैसे कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से अधिक फर्जी वोटर मिले। इन फर्जी वोटर्स में डुप्लीकेट वोटर, गलत पते वाले वोटर और एक ही पते वाले कई वोटर शामिल थे।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारतीय चुनाव आयोग ने BJP के साथ मिलकर ‘वोट चोरी’ की है और इस तरह की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र में वोटरों की संख्या में असामान्य वृद्धि होने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने में 1 करोड़ नए वोटर मतदाता सूची में जोड़े गए, जो जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी पर बवाल के बीच राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- हलफनामे पर साइन नहीं करुंगा
वोटर फ्रॉड को हार का कारण बताया
राहुल गांधी का कहना है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटर फ्रॉड के कारण ही कांग्रेस को 70 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। खासकर उन सीटों पर, जहां हार जीत का अंतर 50000 वोटों से भी कम था। राहुल ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा है। उन्होंने ‘वोट चोरी’ को लेकर एक वेब पोर्टल भी शुरू किया है, जहां लोग ‘वोट चोरी’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने 17 अगस्त 2025 से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करने की भी घोषणा की है। इससे पहले 11 अगस्त 2025 को राहुल गांधी और विपक्षी सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला था, लेकिन मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों का टकराव हुआ था, लेकिन राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ अभियान एक बेहद गंभीर राजनीतिक मुद्दा बन गया है।