Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai mother: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आने के 7 दिन बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ को अपना नया सीएम मिल ही गया। राज्य में विधायक दल की बैठक के बाद विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुना गया। साय, चार बार के सांसद और तीन बार के विधायक हैं। बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर साय की मां की आंखें छलक पड़ीं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उनकी माता जसमनी देवी ने अपनी खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए CM, विधायक दल की बैठक में फैसला, दिया पहला बयान
बेटे ने किया सपना पूरा
जसमनी देवी ने कहा कि आज मेरा बेटा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना है, इससे ज्यादा खुशी की और क्या बात होगी, मैं बहुत खुश हूं। मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। बता दें कि विष्णु देव साय राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हैं।
#WATCH | "I am very happy. My son has got the opportunity to serve the people of Chhattisgarh…," says Jasmani Devi, Vishnu Deo Sai's mother after he was elected as the new CM of Chhattisgarh. pic.twitter.com/kx0CqGoJsa
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 10, 2023
पूर्व सीएम ने कहा- दोगुना होगा विकास
वहीं 15 साल तक सत्ता में रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा- आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से कुनकुरी विधायक एवं आदिवासी नेता @vishnudsai जी को मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता श्री @vishnudsai जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की… pic.twitter.com/0o7NzibnRu
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 10, 2023
उन्होंने आगे पोस्ट में नए सीएम के लिए बधाई देते हुए लिखा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूरी निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा कर प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे और डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास दोगुना होगा।