---विज्ञापन---

देश

सोनम रघुवंशी ने पति राजा को जिस जगह मारा, भाई विपिन ने वहां कराई पूजा, सामने आई वजह

Sonam Raghuvanshi-Raja Raghuvanshi: शिलांग के सोहरा में इंदौर के राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी के पूजा कराई। यह वही जगह है जहां सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी।  

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Jul 25, 2025 14:27
क्रेडिट- BeFunky

Sonam Raghuvanshi-Raja Raghuvanshi: देश का चर्चित सोनम रघुवंशी केस को बीते कई दिन हो गए हैं। राजा का परिवार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। इसके अलावा परिवार राजा की अकाल मृत्यू होने की वजह से कई उपाय कर रहा है। मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलांग ने उस स्थान पर पूजा कराई, जहां राजा का शव मिला था। विपिन का कहना है कि राजा की आत्मा भटक रही है। विपिन ने 24 जुलाई को शिलांग के सोहरा पहुंचकर विधि-विधान से पूजा कराई। इसी जगह सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी को मार दिया था।

अब मिला मृत प्रमाण पत्र

अभी तक राजा रघुवंशी का मृतक प्रमाण पत्र नहीं बना था। शिलांग में पूजा करने के बाद
राजा के भाई विपिन शिलांग में सोहरा पुलिस से मिले। इसके बाद पोस्टमार्टम करने वाले हॉस्पिटल पहुंचे। तब जाकर विपिन को राजा का मृतक प्रमाण पत्र मिला। विपिन ने बताया कि प्रमाण पत्र के लिए पहले भी कई बार प्रयास किया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Indore Missing Couple: 30 मिनट चला बदमाशों का ‘तांडव’, सोनम रघुवंशी का मिला अहम सुराग! किया गया अंतिम संस्कार

कानून पर भरोसा

विपिन ने घटनास्थल पर पूजा कराने के बाद वहां की वीडियो रिकॉर्डिंग की और फोटोज क्लिक किए। ताकि कोर्ट में सबूतों को और मजबूती के साथ पेश किया जाए। विपिन ने कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा है। वह इस केस को अंतिम रिजल्ट तक लाना चाहते हैं और दोषियों को सजा दिलाना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला?

एमपी के इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग चले गए। इसके बाद 22 मई को दोनों स्थानीय पर्यटन स्थान सोहरा घूमने गए। 24 जून को राजा की अपनी मां से आखिरी बार बात हुई। 27 मई को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। भारी बारिश की वजह से 2 जून को राजा का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से हुई है। 9 जून को पुलिस ने पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया। अभी तक मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 3 की जमानत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी की तलाश ने पार की ‘सीमाएं’ 50km के दायरे में पुलिस की घेराबंदी, भाई का बड़ा बयान

First published on: Jul 25, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें