Indian Railway News: ट्रेनों का टिकट नहीं मिलने से वेटिंग टिकट लेकर या बिना टिकट यात्रा करने की बात कोई नई नहीं है। हर दिन यात्री बिना टिकट पकड़े जाते हैं। कई यात्री वेटिंग टिकट लेकर एसी-3 क्लास में चढ़ जाते हैं, लेकिन जब फर्स्ट एसी में भी ऐसा करने लगें तो हैरान होती है, क्योंकि प्रथम श्रेणी का महंगा किराया देकर जाने वाले लोगों को इससे असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऐसा करना गलत भी है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से काफी संख्या में बिना टिकट वाले लोग एसी फर्स्ट क्लास में सवार हो गए हैं।
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 6 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है। कई लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक महिला ने यह वीडियो शेयर किया, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने जवाब भी दिया है। रेल यात्री स्वाती राज ने इसका वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने रेलवे को टैग करके कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने वीडियो रेलमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।
ये भी पढ़ें-दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी-ससुर समेत दो सालों को उतारा मौत के घाट, सास की हालत गंभीर
क्या कहा वीडियो शेयर करने वाली यात्री ने
यह वीडियो महानंदा एक्सप्रेस का है। यह ट्रेन अलीपुरद्वार जंक्शन से पुरानी दिल्ली तक चलती है। स्वाती राज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह महानंदा 15483 में एसी प्रथम टियर की वर्तमान स्थिति है। मैं प्रबंधन से अनुरोध करती हूं कि इसकी तुरंत जांच करे, क्योंकि जब हम इसके लिए अतिरिक्त भुगतान कर रहे हैं तो हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
भारतीय रेलवे ने इसपर क्या दिया है जवाब
वहीं भारतीय रेल ने इसपर जवाब भी दिया है। रेलवे ने उनसे यात्रा की डिटेल शेयर करने को कहा है। रेलवे ने लिखा कि, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ साझा करें।
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले गहलोत-बघेल को कांग्रेस ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, क्या कमाल दिखा पाएंगे जादूगर?